ETV Bharat / state

चंडीगढ़ सरकारी स्कूलों में बच्चों के बंक मारकर घूमने का मामला, बाल संरक्षण आयोग ने लिया सख्त एक्शन - Children Bunk Class In Chandigarh

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 3, 2024, 1:39 PM IST

Children Bunk Class In Chandigarh: विभाग ने सभी स्कूलों और चंडीगढ़ पुलिस को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे स्कूल समय में किसी भी छात्र को सार्वजनिक जगह पर देखें, तो तुरंत नजदीकी स्कूल से संपर्क करें.

Children Bunk Class In Chandigarh
Children Bunk Class In Chandigarh (Etv Bharat)
चंडीगढ़ सरकारी स्कूलों में बच्चों के बंक मारकर घूमने का मामला, बाल संरक्षण आयोग ने लिया सख्त एक्शन (Etv Bharat)

चंडीगढ़: एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो छात्रों को स्कूल बंक करवा कर अपने साथ घुमाने ले गया. इस घटना के बाद चंडीगढ़ चाइल्ड प्रोटेक्शन विभाग ने शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है. विभाग ने सभी स्कूलों और चंडीगढ़ पुलिस को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे स्कूल समय में किसी भी छात्र को सार्वजनिक जगह पर देखें, तो तुरंत नजदीकी स्कूल से संपर्क करें.

चंडीगढ़ के स्कूलों में छात्रों के बंक मारने का मामला: वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि स्कूल टाइम में स्कूली बच्चे सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो जब चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पास पहुंचा, तो उसने त्वरित कार्रवाई की. सीसीपीसीआर ने शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगते हुए सख्त कदम उठाने की हिदायत दी है. इसके अलावा बाल संरक्षण कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान: चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने ईटीवी भारत को बताया कि स्कूल से बंक मारकर बच्चों का बाहर घूमना चिंता का विषय है. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी पर भेजते हैं, और इस प्रकार की घटनाएं ना केवल अभिभावकों, बल्कि स्कूल प्रशासन को भी चिंता में डालती है. आयोग ने शिक्षा विभाग से वायरल वीडियो पर रिपोर्ट मांगते हुए आगे के कदमों पर भी जानकारी मांगी है.

स्कूलों और पुलिस प्रशासन को निर्देश: शिप्रा बंसल ने बताया कि स्कूल टाइमिंग में बच्चों के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने को लेकर चंडीगढ़ पुलिस को भी निर्देश जारी किए हैं. अगर कोई छात्र स्कूल की वर्दी में सार्वजनिक स्थान पर नजर आता है, तो पुलिस को तुरंत नजदीकी स्कूल को सूचित करना होगा और बच्चे को स्कूल प्रबंधन के हवाले करना होगा. स्कूलों को भी बच्चों की समय-समय पर काउंसलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वो दोबारा इस प्रकार का काम ना करें.

सेक्टर 38 के बारहवीं कक्षा के छात्रों ने बताया कि उनके स्कूल में भी कई बच्चे बंक मारते हैं. इसके बाद स्कूल टीचर क्लास के ही बच्चों से बंक मारने वाले छात्रों की जानकारी मांगते हैं. छात्रों ने कहा कि ये गलत है क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को विश्वास के साथ स्कूल भेजते हैं. हमें जिम्मेदार बनना चाहिए.

मामला कैसे आया चर्चा में: चंडीगढ़ के एक इनफ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें वो सरकारी स्कूल के 8 बच्चों के साथ बंक मारकर मौज-मस्ती करते नजर आए. वीडियो में बच्चे मंदिर और शहर के जाने-माने मॉल में घूमते हुए और फिल्म देखते हुए देखे गए. वीडियो वायरल होते ही ट्विटर पर भी शेयर की गई, जिसके बाद चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, अब बस पास से 150 किलोमीटर तक कर सकेंगे सफर - Haryana government Big announcement

ये भी पढ़ें- करनाल में मिड-डे-मील का खाना खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत, पानीपत अस्पताल में उपचार जारी - Children health worsens in Karnal

चंडीगढ़ सरकारी स्कूलों में बच्चों के बंक मारकर घूमने का मामला, बाल संरक्षण आयोग ने लिया सख्त एक्शन (Etv Bharat)

चंडीगढ़: एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो छात्रों को स्कूल बंक करवा कर अपने साथ घुमाने ले गया. इस घटना के बाद चंडीगढ़ चाइल्ड प्रोटेक्शन विभाग ने शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी है. विभाग ने सभी स्कूलों और चंडीगढ़ पुलिस को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे स्कूल समय में किसी भी छात्र को सार्वजनिक जगह पर देखें, तो तुरंत नजदीकी स्कूल से संपर्क करें.

चंडीगढ़ के स्कूलों में छात्रों के बंक मारने का मामला: वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि स्कूल टाइम में स्कूली बच्चे सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो जब चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पास पहुंचा, तो उसने त्वरित कार्रवाई की. सीसीपीसीआर ने शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगते हुए सख्त कदम उठाने की हिदायत दी है. इसके अलावा बाल संरक्षण कर्मचारियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान: चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन शिप्रा बंसल ने ईटीवी भारत को बताया कि स्कूल से बंक मारकर बच्चों का बाहर घूमना चिंता का विषय है. अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी पर भेजते हैं, और इस प्रकार की घटनाएं ना केवल अभिभावकों, बल्कि स्कूल प्रशासन को भी चिंता में डालती है. आयोग ने शिक्षा विभाग से वायरल वीडियो पर रिपोर्ट मांगते हुए आगे के कदमों पर भी जानकारी मांगी है.

स्कूलों और पुलिस प्रशासन को निर्देश: शिप्रा बंसल ने बताया कि स्कूल टाइमिंग में बच्चों के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने को लेकर चंडीगढ़ पुलिस को भी निर्देश जारी किए हैं. अगर कोई छात्र स्कूल की वर्दी में सार्वजनिक स्थान पर नजर आता है, तो पुलिस को तुरंत नजदीकी स्कूल को सूचित करना होगा और बच्चे को स्कूल प्रबंधन के हवाले करना होगा. स्कूलों को भी बच्चों की समय-समय पर काउंसलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वो दोबारा इस प्रकार का काम ना करें.

सेक्टर 38 के बारहवीं कक्षा के छात्रों ने बताया कि उनके स्कूल में भी कई बच्चे बंक मारते हैं. इसके बाद स्कूल टीचर क्लास के ही बच्चों से बंक मारने वाले छात्रों की जानकारी मांगते हैं. छात्रों ने कहा कि ये गलत है क्योंकि माता-पिता अपने बच्चों को विश्वास के साथ स्कूल भेजते हैं. हमें जिम्मेदार बनना चाहिए.

मामला कैसे आया चर्चा में: चंडीगढ़ के एक इनफ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें वो सरकारी स्कूल के 8 बच्चों के साथ बंक मारकर मौज-मस्ती करते नजर आए. वीडियो में बच्चे मंदिर और शहर के जाने-माने मॉल में घूमते हुए और फिल्म देखते हुए देखे गए. वीडियो वायरल होते ही ट्विटर पर भी शेयर की गई, जिसके बाद चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, अब बस पास से 150 किलोमीटर तक कर सकेंगे सफर - Haryana government Big announcement

ये भी पढ़ें- करनाल में मिड-डे-मील का खाना खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत, पानीपत अस्पताल में उपचार जारी - Children health worsens in Karnal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.