ETV Bharat / state

चरचा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों की पिटाई का आरोप, 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का मिला आश्वासन - Swami Atmanand School - SWAMI ATMANAND SCHOOL

Children Beaten In Charcha Swami Atmanand School कोरिया जिले के चरचा कालरी में आत्मानंद स्कूल के छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है.शिकायत के बाद जिलाशिक्षाधिकारी ने दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. DEO Assured Action In Koriya

Children Beaten In Charcha Swami Atmanand School
चरचा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों की पिटाई,
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 22, 2024, 1:31 PM IST

चरचा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों की पिटाई

कोरिया : स्वामी आत्मानंद विद्यालय चरचा में बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है. स्कूल के दो शिक्षकों पर आरोप है कि दोनों ने क्लासरूम में बच्चों को बुरी तरह से पीटा है.इस मामले की खास बात ये है कि शिक्षकों ने भी अपनी गलती कबूली है. शिक्षकों का कहना है कि कॉपी कंप्लीट ना होने और शोर मचाने पर छात्रों को दंडित किया गया था.लेकिन किसी भी छात्र को चोट नहीं पहुंचाई गई है. वहीं इस मामले में स्कूल की प्राचार्य के मुताबिक बच्चों को पीटने का एक मामला पिछले हफ्ते सामने आया था.जिस पर शिक्षक को हिदायत दी गई थी.लेकिन अब जो मामला सामने आया है उसकी जानकारी उन्हें नहीं हैं.वहीं जिलाशिक्षाधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है.


कैसे पता चला मामला ? : स्कूल में पिटाई होने के बाद आठवीं के छात्रों ने घर जाकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. बच्चों के हाथ पर चोट के निशान देखकर परिजन स्कूल पहुंचे. वहीं जब पालकों ने स्कूल की प्रिंसिपल से मामले की शिकायत की तो शिक्षकों ने अपनी गलती मानी. शिक्षकों का कहना है कि बच्चे की कॉपी कंप्लीट नहीं थी और क्लासरूम में शोर मचाया जा रहा था.इसलिए बच्चों को समझाने के लिए छड़ी से मारा गया है.लेकिन बलपूर्वक किसी भी बच्चे को नहीं पीटा गया है.वहीं जिलाशिक्षाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

''छात्रों की पिटाई का मामला उनके संज्ञान में आया है.ऐसे में जांच की जाएगी. वहीं बच्चों की पिटाई और शारीरिक रूप से दंडित करने का अधिकार किसी को नहीं है. इस संबंध में 24 घंटे के अंदर जांच कर दोषी पाए जाने पर संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी.''- जितेंद्र गुप्ता,जिलाशिक्षाधिकारी

प्रिंसिपल को दूसरे मामले की नहीं थी जानकारी : आपको बता दें कि इसी स्कूल में दो हफ्ते पहले बच्चों को पीटने का मामला सामने आया था. घटना की जानकारी होने पर प्रिंसिपल ने आरोपी शिक्षक को ऐसा कृत्य दोबारा नहीं करने की हिदायत दी थी.लेकिन एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है.इस बार पालकों ने प्रिंसिपल से शिकायत की. प्रिंसिपल ने इस मामले में जानकारी नहीं होने की बात कही है.

राजनांदगांव कांग्रेस में सियासी घमासान, भूपेश बघेल का टिकट काटने की मांग, सुरेंद्र दास वैष्णव ने खोला मोर्चा
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का दावा कोरबा लोकसभा सीट से हारेंगी ज्योत्सना महंत
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बढ़ सकती है भूपेश बघेल की मुश्किल !

चरचा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में छात्रों की पिटाई

कोरिया : स्वामी आत्मानंद विद्यालय चरचा में बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है. स्कूल के दो शिक्षकों पर आरोप है कि दोनों ने क्लासरूम में बच्चों को बुरी तरह से पीटा है.इस मामले की खास बात ये है कि शिक्षकों ने भी अपनी गलती कबूली है. शिक्षकों का कहना है कि कॉपी कंप्लीट ना होने और शोर मचाने पर छात्रों को दंडित किया गया था.लेकिन किसी भी छात्र को चोट नहीं पहुंचाई गई है. वहीं इस मामले में स्कूल की प्राचार्य के मुताबिक बच्चों को पीटने का एक मामला पिछले हफ्ते सामने आया था.जिस पर शिक्षक को हिदायत दी गई थी.लेकिन अब जो मामला सामने आया है उसकी जानकारी उन्हें नहीं हैं.वहीं जिलाशिक्षाधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है.


कैसे पता चला मामला ? : स्कूल में पिटाई होने के बाद आठवीं के छात्रों ने घर जाकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. बच्चों के हाथ पर चोट के निशान देखकर परिजन स्कूल पहुंचे. वहीं जब पालकों ने स्कूल की प्रिंसिपल से मामले की शिकायत की तो शिक्षकों ने अपनी गलती मानी. शिक्षकों का कहना है कि बच्चे की कॉपी कंप्लीट नहीं थी और क्लासरूम में शोर मचाया जा रहा था.इसलिए बच्चों को समझाने के लिए छड़ी से मारा गया है.लेकिन बलपूर्वक किसी भी बच्चे को नहीं पीटा गया है.वहीं जिलाशिक्षाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

''छात्रों की पिटाई का मामला उनके संज्ञान में आया है.ऐसे में जांच की जाएगी. वहीं बच्चों की पिटाई और शारीरिक रूप से दंडित करने का अधिकार किसी को नहीं है. इस संबंध में 24 घंटे के अंदर जांच कर दोषी पाए जाने पर संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी.''- जितेंद्र गुप्ता,जिलाशिक्षाधिकारी

प्रिंसिपल को दूसरे मामले की नहीं थी जानकारी : आपको बता दें कि इसी स्कूल में दो हफ्ते पहले बच्चों को पीटने का मामला सामने आया था. घटना की जानकारी होने पर प्रिंसिपल ने आरोपी शिक्षक को ऐसा कृत्य दोबारा नहीं करने की हिदायत दी थी.लेकिन एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है.इस बार पालकों ने प्रिंसिपल से शिकायत की. प्रिंसिपल ने इस मामले में जानकारी नहीं होने की बात कही है.

राजनांदगांव कांग्रेस में सियासी घमासान, भूपेश बघेल का टिकट काटने की मांग, सुरेंद्र दास वैष्णव ने खोला मोर्चा
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन का दावा कोरबा लोकसभा सीट से हारेंगी ज्योत्सना महंत
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बढ़ सकती है भूपेश बघेल की मुश्किल !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.