ETV Bharat / state

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष का श्रीनगर में छापा, हाई प्रोफाइल स्कूल में धर्म विशेष का मिला दानपात्र, खुले में लंच कर रहे थे बच्चे

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने श्रीनगर के निजी स्कूलों में छापेमारी की. इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं.

GEETA KHANNA REACHED SRINAGAR
उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने स्कूलों में मारा छापा (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2024, 5:19 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना आज श्रीनगर पहुंचीं, जहां उन्होंने निजी स्कूलों में छापा मारा. इसी बीच उन्हें छोटे-छोटे बच्चे खुले में धूल भरी जगह पर खाना खाते नजर आए, जिससे उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, जब वो स्कूल के अंदर गईं, तो वहां दान पात्र देखकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने दान पात्र के संबंध में प्रबंधन से सवाल-जवाब किए, तो प्रबंधकों के पास उनकी किसी भी बात का कोई जवाब नहीं था.

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एक हाई प्रोफाइल निजी स्कूल में एक धर्म विशेष को अधिक महत्व दिया जा रहा है. भारत माता और भारत के मानचित्र को स्कूल में कहीं भी नहीं दर्शाया गया. स्कूल में एक धर्म विशेष के संबंध में जानकारी दिखाई दी, जबकि सभी धर्म के छात्र इस स्कूल में अध्ययनरत हैं. स्कूल में चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 तक भी कहीं उल्लेख नहीं है. साथ ही छात्रों के लिए स्कूल में शिकायत पेटी भी नहीं रखी गई. ऐसे में उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की.

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना का बयान (video-ETV Bharat)

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने कहा कि इस स्कूल में शिक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था. लंच टाइम में छात्र बाहर फील्ड में जमीन पर बैठकर अपना लंच कर रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल में दान पेटी का होना भी स्कूल प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है. इस संबंध में स्कूल प्रधानाचार्य से भी कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला, इसलिए स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना आज श्रीनगर पहुंचीं, जहां उन्होंने निजी स्कूलों में छापा मारा. इसी बीच उन्हें छोटे-छोटे बच्चे खुले में धूल भरी जगह पर खाना खाते नजर आए, जिससे उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, जब वो स्कूल के अंदर गईं, तो वहां दान पात्र देखकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने दान पात्र के संबंध में प्रबंधन से सवाल-जवाब किए, तो प्रबंधकों के पास उनकी किसी भी बात का कोई जवाब नहीं था.

उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एक हाई प्रोफाइल निजी स्कूल में एक धर्म विशेष को अधिक महत्व दिया जा रहा है. भारत माता और भारत के मानचित्र को स्कूल में कहीं भी नहीं दर्शाया गया. स्कूल में एक धर्म विशेष के संबंध में जानकारी दिखाई दी, जबकि सभी धर्म के छात्र इस स्कूल में अध्ययनरत हैं. स्कूल में चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 तक भी कहीं उल्लेख नहीं है. साथ ही छात्रों के लिए स्कूल में शिकायत पेटी भी नहीं रखी गई. ऐसे में उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की.

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना का बयान (video-ETV Bharat)

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना ने कहा कि इस स्कूल में शिक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था. लंच टाइम में छात्र बाहर फील्ड में जमीन पर बैठकर अपना लंच कर रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि स्कूल में दान पेटी का होना भी स्कूल प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रहा है. इस संबंध में स्कूल प्रधानाचार्य से भी कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला, इसलिए स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.