गुमला: सदर अस्पताल में इलाज कराने आया बाल कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस उसे तलाश करने में जुटी है. सोमवार को बाल कैदी अस्पताल में लाया गया था.
दरअसल सोमवार को एक बाल कैदी को रिमांड होम से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. मंगलवार अहले सुबह वह शौच करने गया. वहीं से वेंटिलेटर का ग्रिल तोड़कर दो मंजिले इमारत से कूद गया और फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद रिमांड होम गुमला के कर्मियों ने बाल कैदी की खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला सका. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी गुमला थाना को दी गई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाल कैदी सिमडेगा जिला के कुरडेग प्रखंड से चोरी के मामले में गुमला रिमांड पर आया था. जहां 20 अक्टूबर को उसकी रिमांड होम के अन्य बाल कैदियों के साथ लड़ाई हो गई थी. जिसमें वह घायल हो गया था. इसके बाद उसे पुलिस कस्टडी में सदर अस्पताल में सोमवार शाम भर्ती कराया गया था. जहां मंगलवार अहले सुबह करीब पांच बजे बाथरूम गया और वेंटिलेटर के ग्रिल के सहारे भाग निकला.
पुलिस व रिमांड होम के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. इससे पहले भी इस तरह का मामले में दो माह पूर्व रिमांड होम से एक कैदी फरार हो गया था. जो अभी तक फरार चल रहा है. वहीं रिमांड होम के कर्मी प्रदीप साहू ने पुष्टि करते हुए बताया कि बाल कैदी की खोजबीन जारी है. शौच के बहाने बाथरूम में घुसा था और फिर फरार हो गया है.
ये भी पढ़ें- बाल सुधार गृह के कैदी दीवार फांदकर फरार, चार पकड़ाए - prisoner abscond of juvenile home
जामताड़ा सदर अस्पताल से भागा कैदी, पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार - Prisoner absconded
रांची बाल सुधार गृह से दीवार कूदकर तीन फरार, तलाश में जुटी पुलिस - ranchi juvenile home