फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 62 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि कर्ज में डूबे केमिस्ट ने पड़ोस में परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार के बेटे का अपहरण कर लिया और फिरौती मांगने की नियत से उसे बेहोश करने के लिए नशीला इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन में नशीली दवा की मात्रा अधिक होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई.
पिता का ही दोस्त निकला कातिल!: मिली जानकारी के मुताबिक, 13 जून को 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया गया था. बच्चा आठवीं क्लास में पढ़ता था. 24 घंटे के भीतर परिजनों ने शक के आधार पर पुलिस में शिकायत दी थी. उनके बयान के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. जिनकी निशानदेही पर पता लगा कि बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला मृत बच्चे के पिता का ही दोस्त है. उन्होंने बताया कि आरोपी के ऊपर कर्ज था. जिसके चलते उसने बच्चों के पिता से फिरौती मांगने के लिए बच्चों का अपहरण किया था.
पुलिस ने शव किया बरामद: बच्चे के पिता से फिरौती मांगने की नियत से आरोपी ने बच्चे को नशीली दवा का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया. इस दौरान नशीली दवा की मात्रा ज्यादा हो जाने से बच्चे की मौत हो गई. हत्या की वारदात के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए आगरा कैनाल नहर में फेंकने का प्रयास किया. लेकिन शव नहर से तैरकर किनारे पर आ गया. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पहुंचा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगामी जांच में तेजी ला सकेगी.
आरोपी को किया गिरफ्तार: 13 साल के मासूम का शव मिलने के बाद परिजनों में गुस्सा है. जिसके चलते परिजनों ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और मोहना रोड पर जाम लगा दिया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही उनके बच्चे की हत्या हुई है. अगर पुलिस समय रहते एक्शन लेती तो शायद उनका बच्चा बच जाता. हालांकि पुलिस ने आरोपी केमिस्ट विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. आगामी कार्रवाई जारी है.