ETV Bharat / state

फरीदाबाद में फिरौती के लिए 13 साल के मासूम का मर्डर, पिता के दोस्त पर हत्या का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा - child murdered in faridabad - CHILD MURDERED IN FARIDABAD

Child Murdered in Faridabad: फरीदाबाद में पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपना कर्ज उतारने के लिए 13 साल के मासूम बच्चे का कत्ल कर दिया. बताया जा रहा है कि फिरौती मांगने की नीयत से दुकानदार के बेटे का अपहरण कर उसे नशे की ओवरडोज देकर मौत की नींद सुला दिया. शव मिलने के बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर लिया है.

Child Murdered in Faridabad
Child Murdered in Faridabad (ईटीवी भारत फरीदाबाद)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 15, 2024, 2:51 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 4:42 PM IST

Child Murdered in Faridabad (ईटीवी भारत फरीदाबाद)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 62 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि कर्ज में डूबे केमिस्ट ने पड़ोस में परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार के बेटे का अपहरण कर लिया और फिरौती मांगने की नियत से उसे बेहोश करने के लिए नशीला इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन में नशीली दवा की मात्रा अधिक होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई.

पिता का ही दोस्त निकला कातिल!: मिली जानकारी के मुताबिक, 13 जून को 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया गया था. बच्चा आठवीं क्लास में पढ़ता था. 24 घंटे के भीतर परिजनों ने शक के आधार पर पुलिस में शिकायत दी थी. उनके बयान के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. जिनकी निशानदेही पर पता लगा कि बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला मृत बच्चे के पिता का ही दोस्त है. उन्होंने बताया कि आरोपी के ऊपर कर्ज था. जिसके चलते उसने बच्चों के पिता से फिरौती मांगने के लिए बच्चों का अपहरण किया था.

पुलिस ने शव किया बरामद: बच्चे के पिता से फिरौती मांगने की नियत से आरोपी ने बच्चे को नशीली दवा का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया. इस दौरान नशीली दवा की मात्रा ज्यादा हो जाने से बच्चे की मौत हो गई. हत्या की वारदात के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए आगरा कैनाल नहर में फेंकने का प्रयास किया. लेकिन शव नहर से तैरकर किनारे पर आ गया. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पहुंचा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगामी जांच में तेजी ला सकेगी.

आरोपी को किया गिरफ्तार: 13 साल के मासूम का शव मिलने के बाद परिजनों में गुस्सा है. जिसके चलते परिजनों ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और मोहना रोड पर जाम लगा दिया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही उनके बच्चे की हत्या हुई है. अगर पुलिस समय रहते एक्शन लेती तो शायद उनका बच्चा बच जाता. हालांकि पुलिस ने आरोपी केमिस्ट विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, कमरे में पंखे से लटका मिला शव, पति पर टॉर्चर का आरोप - Female doctor death in Fatehabad

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में 1 जुलाई को शुरू हो जाएंगे न्यू क्रिमिनल लॉ, जांच अधिकारियों को मिलेंगे टैबलेट-SSP कंवरदीप कौर - New Criminal law in Chandigarh

Child Murdered in Faridabad (ईटीवी भारत फरीदाबाद)

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 62 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि कर्ज में डूबे केमिस्ट ने पड़ोस में परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार के बेटे का अपहरण कर लिया और फिरौती मांगने की नियत से उसे बेहोश करने के लिए नशीला इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन में नशीली दवा की मात्रा अधिक होने की वजह से बच्चे की मौत हो गई.

पिता का ही दोस्त निकला कातिल!: मिली जानकारी के मुताबिक, 13 जून को 13 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया गया था. बच्चा आठवीं क्लास में पढ़ता था. 24 घंटे के भीतर परिजनों ने शक के आधार पर पुलिस में शिकायत दी थी. उनके बयान के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. जिनकी निशानदेही पर पता लगा कि बच्चे का अपहरण कर हत्या करने वाला मृत बच्चे के पिता का ही दोस्त है. उन्होंने बताया कि आरोपी के ऊपर कर्ज था. जिसके चलते उसने बच्चों के पिता से फिरौती मांगने के लिए बच्चों का अपहरण किया था.

पुलिस ने शव किया बरामद: बच्चे के पिता से फिरौती मांगने की नियत से आरोपी ने बच्चे को नशीली दवा का इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया. इस दौरान नशीली दवा की मात्रा ज्यादा हो जाने से बच्चे की मौत हो गई. हत्या की वारदात के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए आगरा कैनाल नहर में फेंकने का प्रयास किया. लेकिन शव नहर से तैरकर किनारे पर आ गया. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में पहुंचा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगामी जांच में तेजी ला सकेगी.

आरोपी को किया गिरफ्तार: 13 साल के मासूम का शव मिलने के बाद परिजनों में गुस्सा है. जिसके चलते परिजनों ने थाने में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और मोहना रोड पर जाम लगा दिया. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस की लापरवाही के चलते ही उनके बच्चे की हत्या हुई है. अगर पुलिस समय रहते एक्शन लेती तो शायद उनका बच्चा बच जाता. हालांकि पुलिस ने आरोपी केमिस्ट विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. आगामी कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, कमरे में पंखे से लटका मिला शव, पति पर टॉर्चर का आरोप - Female doctor death in Fatehabad

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में 1 जुलाई को शुरू हो जाएंगे न्यू क्रिमिनल लॉ, जांच अधिकारियों को मिलेंगे टैबलेट-SSP कंवरदीप कौर - New Criminal law in Chandigarh

Last Updated : Jun 15, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.