ETV Bharat / state

आईसक्रीम का लालच देकर बच्चे का अपहरण, पुलिस ने दिखाई तेजी, वरना हो जाता अनर्थ - Mahasamund Crime Case - MAHASAMUND CRIME CASE

Child kidnapper arrested महासमुंद के गोंडबहाल में बच्चे का अपरहण करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है.आरोपी ने अपमान का बदला लेने के लिए अपहरण की साजिश रची थी.Mahasamund Crime Case

Mahasamund Crime Case
आईसक्रीम का लालच देकर बच्चे का अपहरण (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 18, 2024, 7:03 PM IST

Updated : May 18, 2024, 7:55 PM IST

आईसक्रीम का लालच देकर बच्चे का अपहरण (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद : महासमुंद जिले मे पिथौरा थानाक्षेत्र के ग्राम गोंडबहाल में पांच साल के बच्चे का अपहरण हो गया था.इस केस को पुलिस ने सुलझा लिया है.आरोपी के मुताबिक उसने पुरानी रंजिश के कारण बच्चे का अपहरण किया था.इस अपराध में एक नाबालिग ने भी साथ दिया था.दोनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

क्या था मामला ?: शुक्रवार 17 मई को पिथौरा गोडबहाल के रहने वाले धनसिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रार्थी ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब उसके घर के बाहर दो बाइक सवार आए.इसके बाद बच्चे को 20 रुपए का लालच देकर अपने साथ ले गए.बच्चे के दिनदहाड़े अपहरण की खबर के बाद पुलिस हरकत में आ गई.

पुलिस की तेजी आई काम : पुलिस ने टीम गठित कर अलग-अलग दिशाओं में CCTV फुटेज और तकनीकी सहायता की मदद से बच्चे की जानकारी आसपास के थाना क्षेत्रों में दे दी. इसी दौरान CCTV फुटेज से मिलते हुए संदिग्ध दो लोगों को एक बच्चे के साथ ग्राम कछारडीह के पास देखा गया.सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कछारडीह गांव में घेराबंदी की.जहां बच्चे के साथ आरोपी मिल गए.

कौन हैं आरोपी ?: जिसने बच्चे का अपहरण किया था वो गांव का ही युवक निकला.जिसका नाम चित्रकांत यादव है. चित्रकांत का साथ देने वाला आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बच्चे को छुड़ाया.इसके बाद तलाशी लेने पर गाड़ी के डिक्की में चाकू मिला.

क्यों किया था अपहरण ?: आरोपी ने बताया कि बच्चे के पिता ने पूरे गांव वाले के सामने उसे डांटा था.इसका बदला लेने के लिए वो मौके की तलाश कर रहा था.तभी उसे पता चला कि धनसिंह का पांच साल का बच्चा है.इसलिए दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर नाबालिग साथी के साथ गोंडबहाल गांव आया. यहां बच्चे को फ्रूटी और चॉकलेट का लालच देकर दुकान ले गया.सारी चीजें खरीदकर दी इसके बाद बाइक में बैठाकर अपने साथ ले आया.

''आरोपी ग्राम गोडबहाल मे बैंड बजाने आया था. इसी बीच बच्चे के पिता से उसका विवाद हो गया. इसी वजह से आरोपी गांव पहुंचा और बच्चे का अपहरण कर लिया.''- प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी

पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल बाइक और चाकू बरामद कर लिया है. बच्चे को सकुशल उनके परिजनों को सौप दिया गया है.फिलहाल अभी आरोपियों पर धारा 363 ,34 , 365 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है.

आदर्श आचार संहिता के दौरान बालोद में रेत माफिया पर एक्शन, आगे भी होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई - Action On Sand Mafia In Balod
रेत माफिया का जनपद अध्यक्ष पर हमला, कार में की तोड़फोड़, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंचा था खनिज विभाग - Illegal Sand Mining In Mahasamund
बालोद में तांदुला नदी का सीना छलनी कर रहे रेत माफिया - Illegal Mining Of Sand

आईसक्रीम का लालच देकर बच्चे का अपहरण (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद : महासमुंद जिले मे पिथौरा थानाक्षेत्र के ग्राम गोंडबहाल में पांच साल के बच्चे का अपहरण हो गया था.इस केस को पुलिस ने सुलझा लिया है.आरोपी के मुताबिक उसने पुरानी रंजिश के कारण बच्चे का अपहरण किया था.इस अपराध में एक नाबालिग ने भी साथ दिया था.दोनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

क्या था मामला ?: शुक्रवार 17 मई को पिथौरा गोडबहाल के रहने वाले धनसिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रार्थी ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब उसके घर के बाहर दो बाइक सवार आए.इसके बाद बच्चे को 20 रुपए का लालच देकर अपने साथ ले गए.बच्चे के दिनदहाड़े अपहरण की खबर के बाद पुलिस हरकत में आ गई.

पुलिस की तेजी आई काम : पुलिस ने टीम गठित कर अलग-अलग दिशाओं में CCTV फुटेज और तकनीकी सहायता की मदद से बच्चे की जानकारी आसपास के थाना क्षेत्रों में दे दी. इसी दौरान CCTV फुटेज से मिलते हुए संदिग्ध दो लोगों को एक बच्चे के साथ ग्राम कछारडीह के पास देखा गया.सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कछारडीह गांव में घेराबंदी की.जहां बच्चे के साथ आरोपी मिल गए.

कौन हैं आरोपी ?: जिसने बच्चे का अपहरण किया था वो गांव का ही युवक निकला.जिसका नाम चित्रकांत यादव है. चित्रकांत का साथ देने वाला आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बच्चे को छुड़ाया.इसके बाद तलाशी लेने पर गाड़ी के डिक्की में चाकू मिला.

क्यों किया था अपहरण ?: आरोपी ने बताया कि बच्चे के पिता ने पूरे गांव वाले के सामने उसे डांटा था.इसका बदला लेने के लिए वो मौके की तलाश कर रहा था.तभी उसे पता चला कि धनसिंह का पांच साल का बच्चा है.इसलिए दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर नाबालिग साथी के साथ गोंडबहाल गांव आया. यहां बच्चे को फ्रूटी और चॉकलेट का लालच देकर दुकान ले गया.सारी चीजें खरीदकर दी इसके बाद बाइक में बैठाकर अपने साथ ले आया.

''आरोपी ग्राम गोडबहाल मे बैंड बजाने आया था. इसी बीच बच्चे के पिता से उसका विवाद हो गया. इसी वजह से आरोपी गांव पहुंचा और बच्चे का अपहरण कर लिया.''- प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी

पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल बाइक और चाकू बरामद कर लिया है. बच्चे को सकुशल उनके परिजनों को सौप दिया गया है.फिलहाल अभी आरोपियों पर धारा 363 ,34 , 365 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है.

आदर्श आचार संहिता के दौरान बालोद में रेत माफिया पर एक्शन, आगे भी होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई - Action On Sand Mafia In Balod
रेत माफिया का जनपद अध्यक्ष पर हमला, कार में की तोड़फोड़, शिकायत के बाद भी नहीं पहुंचा था खनिज विभाग - Illegal Sand Mining In Mahasamund
बालोद में तांदुला नदी का सीना छलनी कर रहे रेत माफिया - Illegal Mining Of Sand
Last Updated : May 18, 2024, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.