नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के केशवपुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अंदर बने बोरवेल में एक बच्चे के गिरने की घटना सामने आई है. फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. वहीं मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया.
दरअसल, यह बोरवेल दिल्ली जल बोर्ड शोधन संयंत्र के लिए बनाया गया था. जानकारी के मुताबिक इसकी चौड़ाई डेढ़ फीट और गहराई करीब 40 फीट है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें घटना के बारे में सूचना दी गई थी. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है कि वह बच्चा है या व्यक्ति है. हालांकि तमाम एजेंसियों द्वारा बचाव कार्य जारी है. इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह इस प्लांट में कैसे और कब आया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में लावारिस शवों का मिलना जारी, इस साल अब तक मिले 705 शव
वहीं मंत्री आतिशी के अलावा दिल्ली में भाजपा सांसद प्रत्याशी कमलजीत सहरावत भी मौके पर पहुंची. इस दौरान उनके साथ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार का विरोध किया. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी लापरवाही नहीं बरती जाती, तो यह घटना नहीं होती. बता दें कि मौके पर एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसके लिए दो क्रेन लगाकर निश्चित दूरी पर खुदाई भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बदमाशों ने दो युवकों पर चलाई गोली, एक की मौत