ETV Bharat / state

रांची के कडरू तालाब में डूबा छात्र, परिजनों ने किया हंगामा, तीन घंटे तक रखा सड़क जाम - Child drowned in pond - CHILD DROWNED IN POND

Child drowned in Kadru pond. रांची के कडरू तालाब में एक छात्र डूब गया. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.

Child drowned in Kadru pond
कडरू तालाब (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2024, 3:23 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 5:31 PM IST

रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हज हाउस के पास तालाब में एक बच्चे के डूबने के बाद आक्रोशित भीड़ ने जमकर हंगामा किया, सड़क जाम कर दिया और अरगोड़ा-कडरू मार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा की पहल के बाद जाम हटाया गया.

बच्चे की मौत के बाद सड़क जाम (ईटीवी भारत)

क्या है पूरा मामला

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हज हाउस के पास तालाब में 14 वर्षीय बच्चा डूब गया. बच्चे के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर हज हाउस के पास सड़क जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अगर प्रशासन समय पर मदद करता तो बच्चे को डूबने से बचाया जा सकता था.

Child drowned in Kadru pond
रोते बिलखते परिजन (ईटीवी भारत)

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय इरसाद नहाने के लिए तालाब में गया था, इसी दौरान वह पानी में डूब गया. सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर इरसाद को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके. परिजनों ने प्रशासन से मदद मांगी थी लेकिन उन्हें मदद नहीं मिल सकी.

Child drowned in Kadru pond
सड़क जाम करते लोग (ईटीवी भारत)

इरशाद के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों के साथ हज हाउस के पास सड़क जाम कर दिया. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा तैयारियों में जुटी पुलिस को तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में हज हाउस पहुंचना पड़ा. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा, अरगोड़ा थानेदार आलोक सिंह और रैफ के दर्जनों जवान मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया.

हादसे के बारे में जानकारी देते हटिया डीएसपी (ईटीवी भारत)

मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

हटिया डीएसपी और वहां मौजूद पुलिस बल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए भीड़ को काबू में रखा, मौके पर अरगोड़ा सीओ को बुलाया गया. परिजनों को समझाया गया कि अगर वे मृतक का पोस्टमार्टम कराएंगे तो आपदा विभाग की ओर से उन्हें चार लाख का मुआवजा मिलेगा. पुलिस के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने भी परिजनों को समझाया, जिसके बाद वे माने और सड़क जाम हटाया गया.

Child drowned in Kadru pond
टार जलाकर विरोध करते लोग (ईटीवी भारत)

टायर जलाकर किया हंगामा, वाहन में की तोड़फोड़

इससे पहले सड़क जाम करने के बाद भीड़ ने सड़क पर आग जलाकर हंगामा किया. भीड़ ने सड़क से गुजर रहे एक वाहन का शीशा भी तोड़ दिया. जाम खुलने के बाद हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिसकर्मियों को तैरना नहीं आता था, जिस कारण वे तालाब में नहीं उतर सके.

यह भी पढ़ें:

शराब के नशे में तालाब में नहाने गया था युवक, डूबने से मौत

साहिबगंज में गंगा स्नान के दौरान बुजुर्ग डूबा, तलाशी जारी

जुमार नदी में गिरे दोस्त को बचाने में मनन विद्या का छात्र पीयूष डूबा, शव नहीं खोज पाई एनडीआरएफ

रांची: राजधानी के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हज हाउस के पास तालाब में एक बच्चे के डूबने के बाद आक्रोशित भीड़ ने जमकर हंगामा किया, सड़क जाम कर दिया और अरगोड़ा-कडरू मार्ग को तीन घंटे तक जाम रखा. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा की पहल के बाद जाम हटाया गया.

बच्चे की मौत के बाद सड़क जाम (ईटीवी भारत)

क्या है पूरा मामला

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हज हाउस के पास तालाब में 14 वर्षीय बच्चा डूब गया. बच्चे के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर हज हाउस के पास सड़क जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि अगर प्रशासन समय पर मदद करता तो बच्चे को डूबने से बचाया जा सकता था.

Child drowned in Kadru pond
रोते बिलखते परिजन (ईटीवी भारत)

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय इरसाद नहाने के लिए तालाब में गया था, इसी दौरान वह पानी में डूब गया. सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर इरसाद को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके. परिजनों ने प्रशासन से मदद मांगी थी लेकिन उन्हें मदद नहीं मिल सकी.

Child drowned in Kadru pond
सड़क जाम करते लोग (ईटीवी भारत)

इरशाद के डूबने के बाद स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों के साथ हज हाउस के पास सड़क जाम कर दिया. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा तैयारियों में जुटी पुलिस को तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में हज हाउस पहुंचना पड़ा. हटिया डीएसपी पीके मिश्रा, अरगोड़ा थानेदार आलोक सिंह और रैफ के दर्जनों जवान मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया.

हादसे के बारे में जानकारी देते हटिया डीएसपी (ईटीवी भारत)

मृतक के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

हटिया डीएसपी और वहां मौजूद पुलिस बल ने सूझबूझ का परिचय देते हुए भीड़ को काबू में रखा, मौके पर अरगोड़ा सीओ को बुलाया गया. परिजनों को समझाया गया कि अगर वे मृतक का पोस्टमार्टम कराएंगे तो आपदा विभाग की ओर से उन्हें चार लाख का मुआवजा मिलेगा. पुलिस के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने भी परिजनों को समझाया, जिसके बाद वे माने और सड़क जाम हटाया गया.

Child drowned in Kadru pond
टार जलाकर विरोध करते लोग (ईटीवी भारत)

टायर जलाकर किया हंगामा, वाहन में की तोड़फोड़

इससे पहले सड़क जाम करने के बाद भीड़ ने सड़क पर आग जलाकर हंगामा किया. भीड़ ने सड़क से गुजर रहे एक वाहन का शीशा भी तोड़ दिया. जाम खुलने के बाद हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिसकर्मियों को तैरना नहीं आता था, जिस कारण वे तालाब में नहीं उतर सके.

यह भी पढ़ें:

शराब के नशे में तालाब में नहाने गया था युवक, डूबने से मौत

साहिबगंज में गंगा स्नान के दौरान बुजुर्ग डूबा, तलाशी जारी

जुमार नदी में गिरे दोस्त को बचाने में मनन विद्या का छात्र पीयूष डूबा, शव नहीं खोज पाई एनडीआरएफ

Last Updated : Sep 19, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.