बेतिया: बिहार के बेतिया में दबंगों ने जमीन हड़पने के लिए एक बच्चे की जान ले ली. वहीं, उसके पिता को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घायल को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं. जबकि मौके पर पहुंची नौतन थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नौतन थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेतिया के नौतन थाना अंतर्गत दक्षिण तेलूआ वार्ड नंबर 14 गांव की है, जहां जमीन को लेकर हुए विवाद में 12 वर्षीय बच्चे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
इन पर लगा मारपीट का आरोप: बताया जा रहा कि नौतन थाना क्षेत्र निवासी अशोक मुखिया, विनय राय, राजन राय, नारद राय, रामचंद्र राय और उनकी पड़ोसी ऋषिकेश मुखिया, मनोज मुखिया, गुलशन कुमार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान ऋषिकेश मुखिया और उनके पुत्र बाजार से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान घर के कुछ दूरी पर ही पास मारपीट की गई और दबंग पड़ोसी ने धारधार हाथियार से हमला कर पिता पुत्र को घायल कर दिया.
जीएमसीएच में कराया गया भर्ती: घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पुत्र की मौत हो गई. तो वहीं, पिता की स्थिति चिंताजनक बनी है. जिनका इलाज चल रहा हैं. मृत बच्चे की पहचान गुलशन कुमार 12 वर्ष और घायल पिता ऋषिकेश मुखिया नौतन थाना क्षेत्र दक्षिण तेलुआ वार्ड 14 निवासी के रूप में हुई हैं.
"जमीन को लेकर हुए मारपीट में बच्चों की मौत हुई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल का फर्द बयान लिया जा रहा है. पुलिस फर्द बयान के बाद आगे की कार्रवाई करेगी." - राजेश कुमार, नौतन थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- पूर्णिया में तीन बीघा जमीन के लिए हत्या, धारदार हथियार से किया हमला