नालंदाः बिहार के नालंदा सदर अस्पताल में गार्ड की गुंडागर्दी के बारे में जानकर खून खौल उठेगा. एक पिता अपने बेटे का शव गोद में लेकर चीत्कार मार रहा है और गार्ड उसे और उसके परिजन को अस्पताल परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहा है. गार्ड की इस हरकत के बाद अस्पताल में और बवाल बढ़ गया है. सैकड़ों की संख्या में लोग आकर गार्ड को सौंपने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक उसे मारेंगे नहीं तब तक शांत नहीं होंगे. सूचना मिलने के बाद पुलिस लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करती रही.
गार्ड ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटाः लोगों का कहना है कि बीते तीन दिनों में सदर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण तीन बच्चों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला सोमवार का है, जब इलाज के आभाव में एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गुलशन कुमार(8), पिता गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. इसके बाद परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों को आक्रोशित देख गार्ड ने लाठी चलाना शुरू कर दिया और अस्पताल परिसर में दौड़ा दौड़ाकर पीटा.
तालाब में डूब गया था बच्चाः रहुई थाना क्षेत्र बारांदी गांव निवासी गुड्डू कुमार ने बताया कि सोमवार को उसका बेटा पानी भरे गड्ढे में गिर गया था. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था. स्थिति गंभीर होने के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इमरजेंसी वार्ड में बच्चा को लेकर घंटों इंतजार करता रहा लेकिन कोई डॉक्टर इलाज करने के लिए नहीं आया. काफी देर के बाद एक डॉक्टर आया और मृत घोषित कर दिया.
'दर्जन से अधिक गार्डों ने चलायी लाठी': मृतक के पिता का रो रोकर हाल खराब है. उसने मीडिया को बताया कि सदर अस्पताल में तैनात आधा दर्जन से अधिक गार्ड ने लाठी चार्ज की है. जिससे दो बालक भी जख्मी हो गया है. एक के आंख में गंभीर चोट लगी है. उसने बताया कि इलाज के आभाव में उसके बेटे की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद सैकड़ों लोग गार्ड को सौंपने की मांग करते रहे.
"सभी गार्ड गुंडा है, सभी ने मिलकर लाठी चार्च से मारा है. मेरा बच्चा डूब गया था. उसे इलाज के लिए लाए थे लेकिन उसका समय से इलाज नहीं हुआ. उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद गार्ड ने सभी को मारा है. दो बच्चा भी जख्मी हो गया है." - गुड्डू कुमार, मृतक का पिता
'बच्चा पहले से मरा हुआ था': इधर, परिजनों के आरोप पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने सफाई दी. उन्होंने बताया कि बच्चा पहले मरा हुआ था. परिजन इलाज के लिए दवाब बना रहे थे. मना करने पर गाली-गलौज करने लगे. इसी कारण गार्ड के द्वारा बल का प्रयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि परिजनों के द्वारा इलाज में लापरवाही का आरोप गलत है. कोई लापरवाही नहीं हुई है. इधर, परिजनों के बवाल पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वसन दिया है.
"बच्चा मरा हुआ आया था. जिसके इलाज के लिए परिवार वाले दवाब बना रहे थे. जब मना किया तो गाली-गलौज की. इसलिए सिक्युरिटी गार्ड से बल का प्रयोग किया गया है." -डॉ. अशोक कुमार, उपाधीक्षक
तीन दिन में तीन की इलाज के आभाव में मौतः कोलकता रेप मर्डर केस के विरोध में राज्यभर के सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. नालंदा में भी हड़ताल के कारण सही से इलाज नहीं हो रहा है. लोगों ने बताया कि बीते शनिवार को नालंदा के बिददुपुर गांव निवासी सोनू भारती के 3 वर्षीय पुत्र टुग्गू कुमार की मौत हो गयी थी. यह भी तालाब में डूब गया था लेकिन समय से इलाज नहीं हो सका. थरथरी थाना क्षेत्र के डीहा गांव में सर्पदंश की शिकार बच्ची का इलाज के आभाव में मौत हो गयी थी. मृतका की पहचान सतीश कुमार की 7 वर्षीय पुत्री टुसी कुमारी के रूप में हुई थी.
नदी में डूबने से दो बच्ची की मौतः इधर, दूसरी ओर दो बच्ची सहित तीन लोगों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी है. जिले के तेलमर थाना क्षेत्र मोहन खंधा गांव के समीप नोनिया नदी में शौच के दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया. बचाने के लिए नदी में कूदी दूसरी बच्ची भी डूब गयी. दोनों की मौत इसी दौरान हो गयी. 12 घंटे बाद दोनों के शव को बरामद किया गया. मृतको में मोहन खंधा निवासी चंद्र पासवान की 10 वर्षीय पुत्री करिश्मा कुमारी और सोनेलल पासवान की 6 वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी शामिल है.
तेज धार में बह गया युवकः दूसरी घटना मानपुर थाना क्षेत्र के गोइठवा नदी की है. नदी पार करने के दौरान डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान अलौदियासराय निवासी स्व. नरेश दास के 46 वर्षीय पुत्र प्रसिद्ध पासवान के तौर पर हुई है. नदी की धारा इतनी तेज थी कि गोताखोरों को कई घंटे ढूंढने में लगे. फ़िलहाल दोनों थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल बिहारशरीफ से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ेंः भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी महिला, नालंदा में सड़क हादसे में गई जान - Road Accident In Nalanda