दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका के गांधी मैदान का मुख्य गेट टूट कर गिर गया. इसकी चपेट में आकर एक बालक की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बच्चे के शव के साथ सड़क जाम कर दिया.
माता-पिता का एकलौता पुत्र था आशीष
दरअसल, गांधी मैदान के मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगा हुआ है. मंगलवार को जिस पर चढ़कर आसपास रहने वाले कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच गेट टूट कर गिर गया, जिसमें 10 वर्षीय बालक आशीष कुमार रजक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में मारा गया बालक आशीष कुमार अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था, यह परिवार अत्यंत गरीब है.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जैसे ही आशीष का शव डंगालपाड़ा मोहल्ला स्थित उसके घर लाया गया, आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो उठे. उन्होंने बच्चे के शव को रोड पर रखकर नगर पालिका चौक स्थित सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि यह अत्यंत गरीब परिवार है, ऐसे में इन्हें उचित मुआवजा दिया जाए. साथ ही उनकी मांग यह भी थी कि जिस सरकारी विभाग और संवेदक के द्वारा गांधी मैदान का यह लोहे का गेट लगाया गया है, उनके खिलाफ कार्रवाई हो.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस मामले पर नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा का कहना है कि गांधी मैदान का गेट टूटने से एक बालक की मौत हुई है. इसको लेकर लोगों ने सड़क जाम किया है. पुलिस द्वारा उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया गया है.
इसे भी पढ़ें- तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिरा बच्चा, डाक्टर ने किया मृत घोषित
इसे भी पढ़ें- झाड़फूंक के चक्कर में चली गई बच्चे की जान, फिर एक बार बिस्तर में मौत ने बनाया अपना शिकार - Child died due to snake bite