ETV Bharat / state

अलीगढ़ में 9 साल की लड़की की खेलने के दौरान मौत, हार्ट अटैक की आशंका - DEATH DUE TO HEART ATTACK

death due to heart attack:अलीगढ़ में खेलते समय मासूम के सीने में अचानक तेज दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर गई.

ETV Bharat
अलीगढ़ में मासूम की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 4:41 PM IST

अलीगढ़: जिले में खेलते समय 8 साल की मासूम बच्ची की अचानक मौत हो गई. यह घटना थाना छर्रा क्षेत्र के लोधी नगर की है. शनिवार शाम को जीतू की बेटी दीक्षा अपने घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. खेलते-खेलते अचानक दीक्षा के सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ी.

परिवार वालों ने पहले इसे सांप के काटने का शक समझकर आसपास के बायगीरों को बुलाकर झाड़-फूंक का प्रयास किया. लेकिन, बच्ची की गंभीर हालत देखकर लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी. परिजन आनन-फानन में दीक्षा को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जीतू ने बताया कि डॉक्टरों का प्रारंभिक अनुमान है कि बच्ची की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

इसे भी पढ़ें-स्विमिंग पूल से निकले 17 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, मौत का वीडियो आया सामने - young man died in swimming pool


यह कोई पहली घटना नहीं है, जब अलीगढ़ में खेलते-खेलते किसी मासूम ने अपनी जान गंवाई हो. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां बच्चों और युवाओं की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. कुछ दिन पहले खैर इलाके में दौड़ लगाते समय एक बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं, छर्रा इलाके में भी एक बालक की दौड़ते समय हार्ट अटैक से जान चली गई थी.

यह समस्या सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं है. युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खैर के अर्राना गांव की ममता, जो यूपी पुलिस में नौकरी का सपना देख रही थी, 23 नवंबर को दौड़ लगाते समय हार्ट अटैक का शिकार हो गई. ममता ने सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर ली थी और शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों और युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों का बढ़ना गंभीर चिंता का विषय है. खराब जीवनशैली, मानसिक तनाव और असंतुलित खानपान इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं. इसके अलावा कोरोना महामारी के बाद हृदय रोगों में वृद्धि देखने को मिली है, जिसका प्रभाव हर आयु वर्ग पर पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-बारात लेकर जा रहे दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत, मातम में तब्दील हुई खुशियां - Groom dies of heart attack

अलीगढ़: जिले में खेलते समय 8 साल की मासूम बच्ची की अचानक मौत हो गई. यह घटना थाना छर्रा क्षेत्र के लोधी नगर की है. शनिवार शाम को जीतू की बेटी दीक्षा अपने घर के आंगन में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी. खेलते-खेलते अचानक दीक्षा के सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश होकर गिर पड़ी.

परिवार वालों ने पहले इसे सांप के काटने का शक समझकर आसपास के बायगीरों को बुलाकर झाड़-फूंक का प्रयास किया. लेकिन, बच्ची की गंभीर हालत देखकर लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी. परिजन आनन-फानन में दीक्षा को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जीतू ने बताया कि डॉक्टरों का प्रारंभिक अनुमान है कि बच्ची की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

इसे भी पढ़ें-स्विमिंग पूल से निकले 17 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, मौत का वीडियो आया सामने - young man died in swimming pool


यह कोई पहली घटना नहीं है, जब अलीगढ़ में खेलते-खेलते किसी मासूम ने अपनी जान गंवाई हो. हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां बच्चों और युवाओं की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. कुछ दिन पहले खैर इलाके में दौड़ लगाते समय एक बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं, छर्रा इलाके में भी एक बालक की दौड़ते समय हार्ट अटैक से जान चली गई थी.

यह समस्या सिर्फ बच्चों तक सीमित नहीं है. युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खैर के अर्राना गांव की ममता, जो यूपी पुलिस में नौकरी का सपना देख रही थी, 23 नवंबर को दौड़ लगाते समय हार्ट अटैक का शिकार हो गई. ममता ने सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर ली थी और शारीरिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों और युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों का बढ़ना गंभीर चिंता का विषय है. खराब जीवनशैली, मानसिक तनाव और असंतुलित खानपान इसके प्रमुख कारण हो सकते हैं. इसके अलावा कोरोना महामारी के बाद हृदय रोगों में वृद्धि देखने को मिली है, जिसका प्रभाव हर आयु वर्ग पर पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें-बारात लेकर जा रहे दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत, मातम में तब्दील हुई खुशियां - Groom dies of heart attack

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.