किशनगंज: बिहार में कटिहार-किशनगंज रेलखंड के बीच चलती ट्रेन में बच्चे का जन्म हुआ, जिसके ट्रेन किलकारियों से गूंज उठीं. चलती ट्रेन में सफर कर रही एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी. दालकोला के पास ट्रेन में ही सफर कर रही दो महिलाओं ने उसका प्रसव कराया. इस दौरान ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गई.
नवजात की स्थिति गंभीर: किशनगंज रेलवे स्टेशन में अवध आसाम ट्रेन का 2 मिनट का स्टॉपेज होने के कारण ट्रेन खुलने लगी थी, तभी यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया. घटना की जानकारी आरपीएफ को दी गई. वहीं आरपीएफ की महिला कर्मियों ने ट्रेन से महिला को उतार कर ई-रिक्शा से सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया तो नवजात शिशु को एसएनसीयू में भर्ती कराया गया. हालांकि नवजात की स्थिति गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. महिला रुखसार बेगम और उसका पति साबिर आलम जिले के लोहागर के रहने वाले हैं और दोनों हापुड़ में रहते हैं.
सफर कर रही महिलाओं ने कराई डिलीवरी: पति साबिर आलम ने बताया सोमवार की सुबह हापुड़ स्टेशन से किशनगंज आने के लिए अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर वन में सफर कर रहे थे. इसी दौरान मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे से अचानक उनकी पत्नी को ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद 3:00 बजे के आसपास उसकी पत्नी ने ट्रेन में ही बच्चों को जन्म दे दिया.
"ट्रेन में सफर कर रही दो महिलाओं ने पत्नी की काफी मदद की. वहीं किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मी और आरपीएफ ने भी मदद कर सदर अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल पत्नी की स्थिति ठीक है लेकिन बच्चे की हालत नाजुक है."-साबिर आलम, पति
यह भी पढ़ेंः Baby Born in Train: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, महिला ने एक सुंदर बच्ची को दिया जन्म, VIDEO में देखिए नन्ही परी