ETV Bharat / state

एंबुलेंस में महिला की डिलीवरी, रास्ते में गाड़ी बिगड़ने से आफत में फंसी थी जान

सूरजपुर में एंबुलेंस के अंदर महिला का प्रसव हो गया.जिसके बाद महिला को विश्रामपुर में भर्ती कराया गया है.

child birth in ambulance
एंबुलेंस में महिला की डिलीवरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

सूरजपुर : सूरजपुर में टोल प्लाजा के पास रास्ते में खराब हुए एंबुलेंस में गर्भवती महिला ने बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद दूसरे एंबुलेंस के जरिए जच्चा और बच्चा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र मनेंद्रगढ़ का है.

गर्भवती को 130 किमी दूर किया रेफर : मनेंद्रगढ़ हॉस्पिटल से गर्भवती महिला नीलू कोल को देर रात करीब 12 बजे डॉक्टरों ने परिजनों के मना करने के बाद भी अंबिकापुर रेफर कर दिया.इसी दौरान गर्भवती महिला को लेकर अम्बिकापुर जा रही 108 एंबुलेंस सूरजपुर के आगे टोल प्लाजा के पास अचानक खराब हो गई. इसके बाद महिला ने एंबुलेंस स्टाफ की मदद से गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दिया.

एंबुलेंस में महिला की डिलीवरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

एंबुलेंस नहीं मिल रही थी.एक और मरीज को रख लिए.सूरजपुर के आगे गाड़ी खराब हो गई थी.बड़ी मुश्किल से गाड़ी में ही डिलीवरी हुई.इसके बाद दूसरी एंबुलेंस से विश्रामपुर आए हैं.जबरदस्ती हम लोगों को दूसरे अस्पताल भेज रहे थे- विनय कुमार, महिला का पति

सूरजपुर टोल प्लाजा के पास गाड़ी खराब हो गया.जहां महिला का बच्चा हो गया.रात करीब 3 बजे महिला को हमारे यहां भर्ती कराया गया है.जिनका इलाज चल रहा है- अमित भगत,BMO,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर

विश्रामपुर में करवाया गया भर्ती : इसके बाद रात करीब 3 बजे दूसरे एंबुलेंस के जरिए जच्चा और बच्चा दोनों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर लाया गया. जहां दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. वहीं परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर से बार-बार कहने के बाद भी उन्होंने मरीज को पास के अस्पताल में ना भेजकर 130 किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

महिला की जा सकती थी जान : प्रसव के दौरान एंबुलेंस पर ना तो डॉक्टर मौजूद था ना ही कोई महिला नर्स. इसकी वजह से गर्भवती को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा.इस दौरान महिला की जान आफत में पड़ गई थी . डॉक्टरों की इस लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की रास्ते में जान भी जा सकती थी. अब मामला सामने आने के बाद क्या कार्रवाई होती है,ये देखने वाली बात होगी.

इस जगह निकली 55 हजार की नौकरी, आकांक्षी ब्लॉक फेलो बनने का मौका हाथ से ना छूटे

कटघोरा पुलिस का दिवाली से पहले जुआरियों पर एक्शन, 52 पत्ती के दीवाने कैश समेत अरेस्ट

अशोक अग्रवाल के घर जीएसटी का छापा, सरकारी विभागों में करते हैं सप्लाई

सूरजपुर : सूरजपुर में टोल प्लाजा के पास रास्ते में खराब हुए एंबुलेंस में गर्भवती महिला ने बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद दूसरे एंबुलेंस के जरिए जच्चा और बच्चा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला स्वास्थ्य मंत्री के गृह क्षेत्र मनेंद्रगढ़ का है.

गर्भवती को 130 किमी दूर किया रेफर : मनेंद्रगढ़ हॉस्पिटल से गर्भवती महिला नीलू कोल को देर रात करीब 12 बजे डॉक्टरों ने परिजनों के मना करने के बाद भी अंबिकापुर रेफर कर दिया.इसी दौरान गर्भवती महिला को लेकर अम्बिकापुर जा रही 108 एंबुलेंस सूरजपुर के आगे टोल प्लाजा के पास अचानक खराब हो गई. इसके बाद महिला ने एंबुलेंस स्टाफ की मदद से गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दिया.

एंबुलेंस में महिला की डिलीवरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

एंबुलेंस नहीं मिल रही थी.एक और मरीज को रख लिए.सूरजपुर के आगे गाड़ी खराब हो गई थी.बड़ी मुश्किल से गाड़ी में ही डिलीवरी हुई.इसके बाद दूसरी एंबुलेंस से विश्रामपुर आए हैं.जबरदस्ती हम लोगों को दूसरे अस्पताल भेज रहे थे- विनय कुमार, महिला का पति

सूरजपुर टोल प्लाजा के पास गाड़ी खराब हो गया.जहां महिला का बच्चा हो गया.रात करीब 3 बजे महिला को हमारे यहां भर्ती कराया गया है.जिनका इलाज चल रहा है- अमित भगत,BMO,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर

विश्रामपुर में करवाया गया भर्ती : इसके बाद रात करीब 3 बजे दूसरे एंबुलेंस के जरिए जच्चा और बच्चा दोनों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर लाया गया. जहां दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. वहीं परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर से बार-बार कहने के बाद भी उन्होंने मरीज को पास के अस्पताल में ना भेजकर 130 किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया.

महिला की जा सकती थी जान : प्रसव के दौरान एंबुलेंस पर ना तो डॉक्टर मौजूद था ना ही कोई महिला नर्स. इसकी वजह से गर्भवती को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा.इस दौरान महिला की जान आफत में पड़ गई थी . डॉक्टरों की इस लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की रास्ते में जान भी जा सकती थी. अब मामला सामने आने के बाद क्या कार्रवाई होती है,ये देखने वाली बात होगी.

इस जगह निकली 55 हजार की नौकरी, आकांक्षी ब्लॉक फेलो बनने का मौका हाथ से ना छूटे

कटघोरा पुलिस का दिवाली से पहले जुआरियों पर एक्शन, 52 पत्ती के दीवाने कैश समेत अरेस्ट

अशोक अग्रवाल के घर जीएसटी का छापा, सरकारी विभागों में करते हैं सप्लाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.