लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वर्चुअली सभी मंडल आयुक्त और जिला अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्य सचिव ने कहा कि, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारी निर्धारित समय पर जनसुनवाई करें. थाना दिवस और तहसील दिवस पर मिलने वाले शिकायतों का उचित समाधान करें ताकि शिकायतकर्ता पूरी तरह संतुष्ट हो सके. करप्शन के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. हेडक्वार्टर में निवास न करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भई निर्देश दिए. साथ ही सुधार न लाने पर अधिकारी-कर्मचारियों का ट्रांसफर करने के भी निर्देश जारी किए. वहीं जनप्रतिनिधियों के जरिए मिलने वाले जन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द समाधान किया जाए.
सीएस डीएस मिश्र ने अधिकारियों के ये भी कहा कि, जनप्रतिनिधियों का कॉल रिसीव करें, व्यस्त होने की स्थिति में कॉल बैक करें. उन्होंने कहा कि, निजी और सरकारी वाहनों में प्रेशर वाहन का प्रयोग नहीं होना चाहिए. रेंडम चेकिंग अभियान चलाकर एनफोर्समेंट की कार्रवाई करें. शासकीय वाहन चालकों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाए.
दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में उन्होंने कहा कि, सभी जनपदों में आपसी समन्वय से सफलतापूर्वक सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जाए. इसमें गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लिया जाए. पंचायत प्रांगण, विद्यालयों, आंगनबााड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ साथ अन्य स्थानों पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 को कार्यक्रम आयोजित किये जाएं. ताकि युवाओं को योग और तनावमुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके.
उन्होंने कहा कि जल बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है, प्रदेश के समस्त जिलों में मानसून के प्रारम्भ से पूर्व प्राथमिकता पर आवश्यकतानुसार जल स्रोतों जैसे तालाब, कृत्रिम पुनर्भरण संरचना, छोटी नदियां, चेकडैम, जल निकाय के डिसिल्टिंग या पुनरूद्धार के कार्य पूर्ण कर लिए जायें. जिससे कि वर्षा ऋतु में अधिकाधिक वर्षा जल का संचयन करते हुए जल शक्ति अभियान को सार्थकता प्रदान की जाए.
बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, सचिव गृह संजीव गुप्ता, आयुक्त ग्राम्य विकास जी.एस.प्रियदर्शी, एमडी जल निगम (ग्रामीण) राजशेखर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:यूपी में बदलेगा ब्यूरोक्रेसी का चेहरा; चीफ सेक्रेटरी डीएस मिश्रा रिटायर हो रहे, टाॅप पोस्ट की दौड़ में ये IAS अफसर - Who Become Next UP CS