लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) मार्च 2025 तक 32 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. सीएम योगी ने यह बात बुधवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में कही. उन्होंने इस कार्यक्रम में राज्य की आर्थिक उपलब्धियों, सुरक्षा व्यवस्था, औद्योगिक विकास और माफिया के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की.
पहले होते थे वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया: मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया की नीति अपनाती थीं, जबकि हमने वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के माध्यम से उत्तर प्रदेश की ब्रांडिंग की. पूर्ववर्ती सरकारों के समय राज्य की जीडीपी 12 लाख करोड़ रुपये थी, लेकिन उनकी सरकार के प्रयासों से 2023-24 में यह आंकड़ा 26 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है और अब 32 लाख करोड़ का लक्ष्य तय किया गया है.
माफिया और अपराधी कतई बर्दाश्त नहीं: सीएम योगी ने राज्य में माफिया के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई पर जोर दिया. कहा कि उनकी सरकार ने अपराधियों और माफिया को कतई बर्दाश्त नहीं किया. जिस क्रूरता से अपराधी और माफिया नागरिकों के साथ व्यवहार करते थे, उसी क्रूरता से हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करती है. राज्य में एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसके तहत 64 हजार एकड़ भूमि माफिया से मुक्त कराई गई. पहले की सरकारें माफिया की मदद करती थीं, लेकिन अब उनकी सुरक्षा हटाकर राज्य को माफिया मुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
यूपी में निवेश के नए आयाम स्थापित हो रहे: मुख्यमंत्री ने संबोधन में निवेश और औद्योगिक विकास पर भी जोर दिया. कहा कि 2017 में जब उनकी सरकार सत्ता में आई, तब निवेश की स्थिति बेहद खराब थी. लेकिन, अब यूपी में निवेश के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. उनकी सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की, जिसके परिणामस्वरूप राज्य को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.
यूपी में देश के सबसे अच्छे हाईवे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश का सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है. पहले यूपी की सड़कों को गड्ढायुक्त माना जाता था, लेकिन आज राज्य की सड़कें देश के सबसे अच्छे हाईवे में शामिल हैं. पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बन चुका है. गंगा एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है, जिसका मेन कैरेजवे इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा.
यूपी देश की सबसे तेज उभरती अर्थव्यवस्था: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के अंत में कहा कि उत्तर प्रदेश अब देश की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है. आने वाले समय में यह देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य की आर्थिक और औद्योगिक विकास यात्रा जारी रहेगी और उत्तर प्रदेश भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव; उम्मीदवारों की सूची पर खींचतान, नड्डा से मिले निषाद, फिर दिल्ली पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य