ETV Bharat / state

सीएम धामी ने परिवार संग खरीदे मिट्टी के दीये, किया डिजिटल भुगतान, प्रदेशवासियों को दी दिवाली की बधाई - DIWALI FESTIVAL 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज परिवार के साथ कुम्हार मंडी पहुंचे. जहां उन्होंने मिट्टी के दीपक खरीदे और डिजिटल भुगतान भी किया.

Diwali Festival 2024
परिवार संग सीएम धामी ने की दिवाली की खरीदारी (photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2024, 8:55 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 9:16 PM IST

देहरादून: दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग जमकर दीये और पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दीपक और मूर्ति खरीदने के लिए परिवार के साथ कुम्हार मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने चकराता रोड स्थित दुकानों से मिट्टी के दीपक और मूर्तियां खरीदी. साथ ही दुकानदारों को डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान किया.

सीएम धामी ने खरीदे मिट्टी के दीये: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटे कारीगर बड़ी मेहनत से रोजाना जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाते हैं. हाथ से बने होने के चलते इन वस्तुओं की लागत अधिक आती है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हस्त निर्मित स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक खरीदें, ताकि इस पेशे से जुड़े लोगों की जीविका भी बनी रहे और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा भी मिले.

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की बधाई (video-ETV Bharat)
Diwali Festival 2024
परिवार समेत कुम्हार मंडी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी (photo- ETV Bharat)

सीएम ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की बधाई: सीएम ने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए वोकल फॉर लोकल के संदेश को और अधिक बल मिलेगा. स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना विकसित भारत निर्माण का भी एक महत्वपूर्ण पहलू है. सीएम ने प्रकाश के पर्व दीपावली की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में उत्साह, उमंग और उजाला लाए. पूरे देशभर में प्रकाश का पर्व दिवाली धूम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी दीपावली की धूम है. बाजार और घर सजाए गए हैं. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

Diwali Festival 2024
मिट्टी के दीये खरीदकर किया डिजिटल भुगतान (photo-ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

देहरादून: दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग जमकर दीये और पटाखों की खरीदारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दीपक और मूर्ति खरीदने के लिए परिवार के साथ कुम्हार मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने चकराता रोड स्थित दुकानों से मिट्टी के दीपक और मूर्तियां खरीदी. साथ ही दुकानदारों को डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान किया.

सीएम धामी ने खरीदे मिट्टी के दीये: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर छोटे कारीगर बड़ी मेहनत से रोजाना जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाते हैं. हाथ से बने होने के चलते इन वस्तुओं की लागत अधिक आती है. उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हस्त निर्मित स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक खरीदें, ताकि इस पेशे से जुड़े लोगों की जीविका भी बनी रहे और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा भी मिले.

सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की बधाई (video-ETV Bharat)
Diwali Festival 2024
परिवार समेत कुम्हार मंडी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी (photo- ETV Bharat)

सीएम ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की बधाई: सीएम ने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए वोकल फॉर लोकल के संदेश को और अधिक बल मिलेगा. स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना विकसित भारत निर्माण का भी एक महत्वपूर्ण पहलू है. सीएम ने प्रकाश के पर्व दीपावली की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में उत्साह, उमंग और उजाला लाए. पूरे देशभर में प्रकाश का पर्व दिवाली धूम से मनाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी दीपावली की धूम है. बाजार और घर सजाए गए हैं. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.

Diwali Festival 2024
मिट्टी के दीये खरीदकर किया डिजिटल भुगतान (photo-ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 30, 2024, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.