ETV Bharat / state

चंपावत में बनेगा उत्तराखंड का तीसरा साइंस सेंटर, सीएम धामी ने किया भूमि पूजन - Chief Minister Pushkar Singh Dhami

Champawat Science Center मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत में बनने जा रहे प्रदेश के तीसरे साइंस सेंटर का वर्चुअली भूमिपूजन किया है. इसी बीच उन्होंने कहा कि साइंस सेंटर चंपावत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 6:33 PM IST

चंपावत में बनेगा उत्तराखंड का तीसरा साइंस सेंटर

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में 55 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से बन रहे साइंस सेंटर का आज वर्चुअली भूमिपूजन किया. इस सेंटर के बनने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और शोध में मदद मिलेगी. इसके अलावा सीएम ने पहाड़ों में बढ़ रही नशे की लत को देखते हुए चंपावत में एक नशा मुक्ति केंद्र का भी शुभारंभ किया. बता दें कि चंपावत का ये विज्ञान केन्द्र राज्य में देहरादून और अल्मोड़ा के बाद तीसरा विज्ञान केंद्र होने जा रहा है. जल्द देश की 5वीं साइंस सिटी, देहरादून में बनाई जाएगी.

साइंस सेंटर चंपावत के विकास में मील का पत्थर होगा साबित: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह विज्ञान केंद्र हमारे आदर्श चंपावत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उत्तराखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट राज्य बने इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रचार-प्रसार हेतु राज्य की नोडल संस्था यूकॉस्ट के माध्यम से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री मोबाइल साइंस लैब को मंजूरी: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोबाइल साइंस लैब की भी मंजूरी दे दी गई है. जिसके तहत पहले चरण में चार जिलों में लैब जल्द ही स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में स्टेम एजुकेशन सिस्टम द्वारा विज्ञान, तकनीक, प्रौद्योगिकी और गणित विषय को विद्यार्थियों की योग्यता और रुचि के अनुसार रोचक तरीकों से सिखाया जाएगा.

यूकॉस्ट 95 विकासखंड में स्टेम लैब करेगी स्थापित: उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) राज्य के 95 विकासखंड में स्टेम लैब को स्थापित करने हेतु प्रयासरत है. पहले चरण में राज्य के सीमांत जनपदों सहित देहरादून में यूकॉस्ट द्वारा विकासखंड में स्टेम लैब स्थापित करके राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

चंपावत में बनेगा उत्तराखंड का तीसरा साइंस सेंटर

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत में 55 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से बन रहे साइंस सेंटर का आज वर्चुअली भूमिपूजन किया. इस सेंटर के बनने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई और शोध में मदद मिलेगी. इसके अलावा सीएम ने पहाड़ों में बढ़ रही नशे की लत को देखते हुए चंपावत में एक नशा मुक्ति केंद्र का भी शुभारंभ किया. बता दें कि चंपावत का ये विज्ञान केन्द्र राज्य में देहरादून और अल्मोड़ा के बाद तीसरा विज्ञान केंद्र होने जा रहा है. जल्द देश की 5वीं साइंस सिटी, देहरादून में बनाई जाएगी.

साइंस सेंटर चंपावत के विकास में मील का पत्थर होगा साबित: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह विज्ञान केंद्र हमारे आदर्श चंपावत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. उत्तराखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट राज्य बने इसके लिए हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रचार-प्रसार हेतु राज्य की नोडल संस्था यूकॉस्ट के माध्यम से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री मोबाइल साइंस लैब को मंजूरी: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री मोबाइल साइंस लैब की भी मंजूरी दे दी गई है. जिसके तहत पहले चरण में चार जिलों में लैब जल्द ही स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में स्टेम एजुकेशन सिस्टम द्वारा विज्ञान, तकनीक, प्रौद्योगिकी और गणित विषय को विद्यार्थियों की योग्यता और रुचि के अनुसार रोचक तरीकों से सिखाया जाएगा.

यूकॉस्ट 95 विकासखंड में स्टेम लैब करेगी स्थापित: उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) राज्य के 95 विकासखंड में स्टेम लैब को स्थापित करने हेतु प्रयासरत है. पहले चरण में राज्य के सीमांत जनपदों सहित देहरादून में यूकॉस्ट द्वारा विकासखंड में स्टेम लैब स्थापित करके राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 15, 2024, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.