चंपावत : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंचे, जहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज अमोड़ी और शुभ मंगलम बैंकट हॉल बनबसा में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में प्रतिभाग किया. इसी बीच उन्होंने रक्षाबंधन के पर्व पर स्थानीय बहनों से राखी बंधवाई और भारी संख्या में मौजूद बहनों ने मुख्यमंत्री धामी की दीर्घायु की कामना की. सीएम ने बहनों को सरकारी नौकरियों में 30% का आरक्षण देने का भी तोहफा दिया.
इस अवसर पर क्षेत्र के विकास के लिए ₹39.16 करोड़ धनराशि के लागत की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को चेक वितरण किया। साथ ही पशुपालन विभाग को उपलब्ध कराई गई एंबुलेंस तथा पुलिस विभाग को उपलब्ध कराई गई… pic.twitter.com/Hevjr4DaKd
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 18, 2024
हर वर्ष रक्षाबंधन पर राखी बंधवाते हैं सीएम धामी: बता दें कि मुख्यमंत्री धामी हर वर्ष रक्षाबंधन के मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र जाते हैं और बहनों से राखी बंधवाते हैं. मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया और चंपावत विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 3916.85 लाख रुपए की 26 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
LIVE: बनबसा (चम्पावत) में रक्षाबन्धन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग https://t.co/iKXnqlLyr0
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 18, 2024
सीएम धामी ने बहनों की रक्षा करने का किया वादा: मुख्यमंत्री धामी ने सभी लोगों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन कार्यक्रम में आशीर्वाद देने आई सभी बहनों का मैं हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं. रक्षाबंधन महिलाओं के सम्मान के साथ-साथ पौराणिक एवं सांस्कृतिक धरोहर का पर्व है. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों को उनकी रक्षा करने और उनके हितों के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया.
सशक्त बहन उत्सव योजना से बहनें बढ़ेगी आगे: मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपनी डेढ़ लाख बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु सशक्त बहन उत्सव योजना शुरू की गई है. हमारा लक्ष्य है कि हम प्रदेश की हर महिला को सशक्त बनाएं, तभी प्रदेश का विकास संभव है. इसके अलावा सीएम ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया और राज्य में खेलों को बढ़ावा देने हेतु कार्य करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें-