ETV Bharat / state

नायब सैनी ने पंचकूला में सड़क को दिया रतनलाल कटारिया मार्ग का नाम, पुस्तक का किया विमोचन - RATANLAL KATARIA ROAD IN PANCHKULA

पंचकूला में एक सड़क मार्ग का नाम रतनलाल कटारिया के नाम पर रखा जायेगा. ये घोषणा सोमवार को सीएम नायब सिंह सैनी ने की.

Chief Minister Nayab Saini
रतनलाल कटारिया पर पुस्तक का विमोचन करते सीएम नायब सैनी. (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2024, 9:02 PM IST

पंचकूला: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को माता मनसा देवी गौधाम, पंचकूला गौशाला में आयोजित अंबाला से पूर्व सांसद स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने रक्तदान शिविर, आई चेकअप व हेल्थ चेकअप शिविरों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि पंचकूला शहर में जिस सड़क से पूर्व सांसद का आना-जाना होता था, अब उस सड़क को रतनलाल कटारिया मार्ग नाम से जाना जाएगा.

राष्ट्र और समाज के नाम किया जीवन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व सांसद दिवंगत रतनलाल कटारिया ने पूरा जीवन राष्ट्र और समाज सेवा में लगाया. उनके द्वारा करवाए गए कामों की चर्चा कर लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. उन्होंने कहा कि कटारिया प्रेरणादायक संदेश सुनाते थे और किसी से द्वेष भावना नहीं रखते थे.

कम्युनिटी सेंटर का नाम पूर्व सांसद के नाम पर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शहर के एक कम्यूनिटी सेंटर का नाम रतनलाल कटारिया कम्यूनिटी सेंटर भी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो रास्ता हमें पूर्व सांसद दिवंगत रतनलाल कटारिया ने दिया, उस पर आगे बढ़ते रहेंगे.

Chief Minister Nayab Saini
गौशाला में गायों को चारा खिलाते सीएम नायब सैनी. (Photo- ETV Bharat)

सांसद पर लिखी पुस्तक का विमोचन

नायब सिंह सैनी ने पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया और इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में 100 बच्चों को स्कूली ड्रेस बांटी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर, हेल्थ व नेत्र जांच शिविरों का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान शिव कावड़ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ट्रस्ट पिछले 5 साल से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है और अब तक 1401 कैंप लगा चुका है. बताया कि इन कैंपों में 83,560 यूनिट रक्त इकट्ठा करके सरकारी अस्पतालों तक पहुंचाया गया है.

पक्षी निवास का उद्घाटन-आरोग्य बाइक को दिखाई झंडी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने माता मनसा देवी गोधाम परिसर में पक्षी निवास का उद्घाटन भी किया. इसके अलावा उन्होंने गांव मोरनी में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आरोग्य बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कलाम एक्सप्रेस एंबुलेंस का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर कालका से विधायिका शक्ति रानी शर्मा पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - मनीमाजरा क्रीमेशन ग्राउंड

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी की नींव मजबूत करने वाले नेताओं में शामिल रहे कटारिया, जानिए RSS कार्यकर्ता से केंद्रीय मंत्री तक का सफर

पंचकूला: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को माता मनसा देवी गौधाम, पंचकूला गौशाला में आयोजित अंबाला से पूर्व सांसद स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के 73वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने रक्तदान शिविर, आई चेकअप व हेल्थ चेकअप शिविरों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि पंचकूला शहर में जिस सड़क से पूर्व सांसद का आना-जाना होता था, अब उस सड़क को रतनलाल कटारिया मार्ग नाम से जाना जाएगा.

राष्ट्र और समाज के नाम किया जीवन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूर्व सांसद दिवंगत रतनलाल कटारिया ने पूरा जीवन राष्ट्र और समाज सेवा में लगाया. उनके द्वारा करवाए गए कामों की चर्चा कर लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. उन्होंने कहा कि कटारिया प्रेरणादायक संदेश सुनाते थे और किसी से द्वेष भावना नहीं रखते थे.

कम्युनिटी सेंटर का नाम पूर्व सांसद के नाम पर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि शहर के एक कम्यूनिटी सेंटर का नाम रतनलाल कटारिया कम्यूनिटी सेंटर भी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो रास्ता हमें पूर्व सांसद दिवंगत रतनलाल कटारिया ने दिया, उस पर आगे बढ़ते रहेंगे.

Chief Minister Nayab Saini
गौशाला में गायों को चारा खिलाते सीएम नायब सैनी. (Photo- ETV Bharat)

सांसद पर लिखी पुस्तक का विमोचन

नायब सिंह सैनी ने पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया पर लिखी पुस्तक का विमोचन किया और इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में 100 बच्चों को स्कूली ड्रेस बांटी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर, हेल्थ व नेत्र जांच शिविरों का निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान शिव कावड़ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ट्रस्ट पिछले 5 साल से रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है और अब तक 1401 कैंप लगा चुका है. बताया कि इन कैंपों में 83,560 यूनिट रक्त इकट्ठा करके सरकारी अस्पतालों तक पहुंचाया गया है.

पक्षी निवास का उद्घाटन-आरोग्य बाइक को दिखाई झंडी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने माता मनसा देवी गोधाम परिसर में पक्षी निवास का उद्घाटन भी किया. इसके अलावा उन्होंने गांव मोरनी में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आरोग्य बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कलाम एक्सप्रेस एंबुलेंस का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर कालका से विधायिका शक्ति रानी शर्मा पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार - मनीमाजरा क्रीमेशन ग्राउंड

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी की नींव मजबूत करने वाले नेताओं में शामिल रहे कटारिया, जानिए RSS कार्यकर्ता से केंद्रीय मंत्री तक का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.