ETV Bharat / state

झारखंड में सियासी हलचल तेजः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे रांची स्थित आवास

झारखंड में उठे सियासी तूफान के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची स्थित आवास पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने सत्ताधारी दल के विधायकों के साथ बैठक की.

Chief Minister Hemant Soren reached CM House in Ranchi
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची स्थित आवास पर पहुंचे
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 3:07 PM IST

सीएम के रांची पहुंचने को लेकर जानकारी देते जेएमएम प्रवक्ता

रांचीः 29 जनवरी की सुबह से दिल्ली स्थित झारखंड के सीएम आवास शांति निकेतन से सीएम हेमंत सोरेन के गायब रहने की खबर पर विराम लग गया है. मंगलवार सुबह 10:00 बजे के करीब मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रांची पहुंच चुके हैं. वह अपने कांके रोड स्थित आवास पर हैं. इधर सर्किट हाउस से सत्ताधारी दल के तमाम विधायक और मंत्री सीएम हाउस पहुंचे और सीएम के साथ बैठक की.

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री के साथ राज्य की 3.30 करोड़ जनता का आशीर्वाद है, उनका बाल भी बांका नहीं होगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सीएम अपने विधायकों से मिलने कब आएंगे, सवालों के जवाब में उन्होंने इतना कहा कि यह एक रणनीति का हिस्सा है. समय के साथ सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने रांची आवास पर पहुंच गए हैं. अब देखना है कि वह कब मीडिया के सामने आते हैं. अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपए बरामद हुए हैं तो फिर उनके साथ आगे क्या होगा. क्योंकि रुपयों के बंडल की तस्वीर समाचार एजेंसियों ने जारी की है.

यहां गौर करने वाली बात है कि सीएम हेमंत सोरेन के बेहद करीबी माने जाने वाले मंत्री मिथिलेश ठाकुर अभी तक सर्किट हाउस नहीं पहुंचे हैं. सोमवार शाम को भी सीएम आवास पर जब मंत्री और विधायकों का जुटान हुआ था, उस वक्त भी मिथिलेश ठाकुर बैठक में मौजूद नहीं थे. वह सोमवार को दिन में सीएम के आवास पर पहुंचे थे और उनके पहुंचने के बाद ही यह बताया गया था कि सीएमओ की ओर से ईडी को ईमेल भेज कर बताया गया था कि मुख्यमंत्री 31 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे अपने आवास पर बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गुमशुदगी का अरगोड़ा थाना में दिया गया आवेदन, भाजपा ने की जल्द तलाशने की मांग

इसे भी पढ़ें- झारखंड से लेकर दिल्ली तक बढ़ी सियासी हलचल, सीएम हेमंत सोरेन के लौटने के इंतजार में ईडी और मंत्री- विधायक!

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सियासी संकट! सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्रियों का सर्किट हाउस में जुटान

सीएम के रांची पहुंचने को लेकर जानकारी देते जेएमएम प्रवक्ता

रांचीः 29 जनवरी की सुबह से दिल्ली स्थित झारखंड के सीएम आवास शांति निकेतन से सीएम हेमंत सोरेन के गायब रहने की खबर पर विराम लग गया है. मंगलवार सुबह 10:00 बजे के करीब मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रांची पहुंच चुके हैं. वह अपने कांके रोड स्थित आवास पर हैं. इधर सर्किट हाउस से सत्ताधारी दल के तमाम विधायक और मंत्री सीएम हाउस पहुंचे और सीएम के साथ बैठक की.

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री के साथ राज्य की 3.30 करोड़ जनता का आशीर्वाद है, उनका बाल भी बांका नहीं होगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि सीएम अपने विधायकों से मिलने कब आएंगे, सवालों के जवाब में उन्होंने इतना कहा कि यह एक रणनीति का हिस्सा है. समय के साथ सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने रांची आवास पर पहुंच गए हैं. अब देखना है कि वह कब मीडिया के सामने आते हैं. अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख रुपए बरामद हुए हैं तो फिर उनके साथ आगे क्या होगा. क्योंकि रुपयों के बंडल की तस्वीर समाचार एजेंसियों ने जारी की है.

यहां गौर करने वाली बात है कि सीएम हेमंत सोरेन के बेहद करीबी माने जाने वाले मंत्री मिथिलेश ठाकुर अभी तक सर्किट हाउस नहीं पहुंचे हैं. सोमवार शाम को भी सीएम आवास पर जब मंत्री और विधायकों का जुटान हुआ था, उस वक्त भी मिथिलेश ठाकुर बैठक में मौजूद नहीं थे. वह सोमवार को दिन में सीएम के आवास पर पहुंचे थे और उनके पहुंचने के बाद ही यह बताया गया था कि सीएमओ की ओर से ईडी को ईमेल भेज कर बताया गया था कि मुख्यमंत्री 31 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे अपने आवास पर बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गुमशुदगी का अरगोड़ा थाना में दिया गया आवेदन, भाजपा ने की जल्द तलाशने की मांग

इसे भी पढ़ें- झारखंड से लेकर दिल्ली तक बढ़ी सियासी हलचल, सीएम हेमंत सोरेन के लौटने के इंतजार में ईडी और मंत्री- विधायक!

इसे भी पढ़ें- झारखंड में सियासी संकट! सत्ताधारी दल के विधायक और मंत्रियों का सर्किट हाउस में जुटान

Last Updated : Jan 30, 2024, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.