ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का सरायकेला में हुआ भव्य स्वागत, स्वागत में उमड़े कार्यकर्ता

CM Champai Soren received grand welcome. सीएम बनने के बाद पहली बार चंपई सोरेन मंगलवार शाम को सरायकेला पहुंचे. यहां पर झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

Chief Minister Champai Soren received grand welcome
Chief Minister Champai Soren received grand welcome
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 8:38 PM IST

सरायकेला: विधानसभा का विशेष सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार शाम को सरायकेला जिला पहुंचे. यहां बिरसा चौक और कांड्रा मोड पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके समर्थन में नारे भी लगाए गए.

सीएम चंपई सोरेन का काफिला सबसे पहले सरायकेला मुख्यालय पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके बाद उन्होंने दोनों हाथ हिलाकर यहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सरायकेला पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.

यहां लोगों ने सीएम चंपई सोरेन को गुलदस्ता, बुके दी और फूल मालाएं पहनाईं. यहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा पूरे राज्य के साथ सरायकेला का सर्वांगीण विकास होगा. यहां विकास की बयार बहेगी. लोगों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा. इस दौरान पूरा क्षेत्र मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जिंदाबाद और जय झारखंड के नारों से गूंज उठा. मौके पर सनद आचार्य, बड़बाबू सिंहदेव, लीपु मोहंती, दिनेश सथुआ, बासुदेव महतो, दाशरथी परीछा और सुधीर महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

कांड्रा मोड़ में कार्यकर्ताओं का किया अभिवादन: मुख्यमंत्री का काफिला कांड्रा मोड पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा, मुख्यमंत्री का स्वागत करने महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं में होड़ मची रही, इस दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष राम हांदसा, केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, रामदास टुडू, झामुमो जिला सदस्य राजेश भगत, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, वरिष्ठ नेता सचिन महतो, केंद्रीय सदस्य रंजीत प्रधान, दीपक मंडल, परमेश्वर प्रधान, बुबई शर्मा, सुभाष करवा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सरायकेला: विधानसभा का विशेष सत्र खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मंगलवार शाम को सरायकेला जिला पहुंचे. यहां बिरसा चौक और कांड्रा मोड पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उनके समर्थन में नारे भी लगाए गए.

सीएम चंपई सोरेन का काफिला सबसे पहले सरायकेला मुख्यालय पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके बाद उन्होंने दोनों हाथ हिलाकर यहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सरायकेला पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.

यहां लोगों ने सीएम चंपई सोरेन को गुलदस्ता, बुके दी और फूल मालाएं पहनाईं. यहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा पूरे राज्य के साथ सरायकेला का सर्वांगीण विकास होगा. यहां विकास की बयार बहेगी. लोगों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा. इस दौरान पूरा क्षेत्र मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जिंदाबाद और जय झारखंड के नारों से गूंज उठा. मौके पर सनद आचार्य, बड़बाबू सिंहदेव, लीपु मोहंती, दिनेश सथुआ, बासुदेव महतो, दाशरथी परीछा और सुधीर महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

कांड्रा मोड़ में कार्यकर्ताओं का किया अभिवादन: मुख्यमंत्री का काफिला कांड्रा मोड पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा, मुख्यमंत्री का स्वागत करने महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं में होड़ मची रही, इस दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से गम्हरिया प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह झामुमो जिला उपाध्यक्ष राम हांदसा, केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, रामदास टुडू, झामुमो जिला सदस्य राजेश भगत, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, वरिष्ठ नेता सचिन महतो, केंद्रीय सदस्य रंजीत प्रधान, दीपक मंडल, परमेश्वर प्रधान, बुबई शर्मा, सुभाष करवा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

चंपई सरकार की दूसरी अग्नि परीक्षा, कैबिनेट की रेस में कौन है आगे, किसपर मंडरा रहा है खतरा!

विपक्ष हो चुका है मुद्दाविहीन इसलिए करता है अनर्गल बात: सीएम चंपई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.