ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे डूंगरपुर, चौरासी और सलूंबर के कार्यकर्ताओं से की चर्चा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डूंगरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने चौरासी और सलूंबर के कार्यकर्ताओं से चर्चा की.

CHIEF MINISTER BHAJANLAL SHARMA,  BHAJANLAL SHARMA REACHED DUNGARPUR
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे डूंगरपुर. (ETV Bharat dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2024, 6:51 PM IST

डूंगरपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार दोपहर डूंगरपुर के दौरे पर पहुंचे. पुलिस लाइन हेलीपेड पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम ने बोरी में गुरुकुल कॉलेज में चौरासी और सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में मंत्रणा की. दोनों विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.

मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी थे. हेलीपेड पहुंचने पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा समेत भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोरी स्थित गुरुकुल कॉलेज परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीचंद कृपलानी, पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह समेत कई नेताओं से चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा की संगठनात्मक बैठक में पहुंचे.

पढ़ेंः हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक, राजस्थान में जलेबी बनाकर सीएम ने मनाया जश्न, कहा- आलू से सोना और जलेबी बनाने वालों को GK बढ़ाने की जरूरत

कॉलेज परिसर के हॉल में डूंगरपुर के चौरासी और सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विस्तारक मोजूद रहे. इस दौरान सीएम ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से उपचुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया. साथ ही चुनावी मंत्रणा करते हुए जीत को लेकर टिप्स दिए. बता दें कि एक दिन पहले हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं. हरियाणा में भाजपा को तीसरी बार बहुमत मिलने पर कार्यकर्ताओं में जोश हाई है.

डूंगरपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार दोपहर डूंगरपुर के दौरे पर पहुंचे. पुलिस लाइन हेलीपेड पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम ने बोरी में गुरुकुल कॉलेज में चौरासी और सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में मंत्रणा की. दोनों विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया.

मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी थे. हेलीपेड पहुंचने पर राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, पूर्व मंत्री सुशील कटारा, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा समेत भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोरी स्थित गुरुकुल कॉलेज परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीचंद कृपलानी, पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह समेत कई नेताओं से चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री भाजपा की संगठनात्मक बैठक में पहुंचे.

पढ़ेंः हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक, राजस्थान में जलेबी बनाकर सीएम ने मनाया जश्न, कहा- आलू से सोना और जलेबी बनाने वालों को GK बढ़ाने की जरूरत

कॉलेज परिसर के हॉल में डूंगरपुर के चौरासी और सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, विस्तारक मोजूद रहे. इस दौरान सीएम ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से उपचुनाव की तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया. साथ ही चुनावी मंत्रणा करते हुए जीत को लेकर टिप्स दिए. बता दें कि एक दिन पहले हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं. हरियाणा में भाजपा को तीसरी बार बहुमत मिलने पर कार्यकर्ताओं में जोश हाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.