ETV Bharat / state

वागड़ का जो विकास 70 साल से अधूरा था वह अब पूरा होगा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

बांसवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि वागड़ में 70 साल से अधूरे विकास को पूरा करने का जिम्मा हमने उठाया है. बांसवाड़ा को धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जा रहा है.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 6:43 PM IST

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा .

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यह जनसभा भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया समर्थन में की. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल में बांसवाड़ा का विकास नहीं हुआ, लेकिन अब यहां पर विकास करके दिखाएंगे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर दोनों जिलों को मिलाकर वागड़ अंचल बनता है. इसका विकास अभी तक अधूरा रहा है. 70 साल से अधूरे इस विकास को पूरा करने का जिम्मा हमने उठाया है. बांसवाड़ा को धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जा रहा है. आपके क्षेत्र में नेशनल हाईवे लगातार बन रहे हैं. रेल परियोजना आपकी सबसे बड़ी मांग थी, उसे भी वर्तमान डबल इंजन सरकार ने पूरा कर दिया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक मेरे पास कोई विधायक नहीं आया, जिसने यह कहा हो कि मैं वागड़ अंचल से आया हूं, भले ही मेरी पार्टी दूसरी है, आप मेरे क्षेत्र का विकास करिए, जो लोग विकास मांग नहीं सकते वह विकास कर भी नहीं सकते. इससे पहले सुबह बीजेपी के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने नामांकन दाखिल किया.

इसे भी पढ़ें-सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

जब कांग्रेस में थे, तो पत्र लिखते-लिखते थक जाते थे : मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब महेंद्रजीत सिंह मालवीय कांग्रेस में थे, तब वह पत्र लिखते-लिखते थक जाते थे. कोई सुनवाई नहीं होती थी, लेकिन यह डबल इंजन की बीजेपी सरकार है, यह जो भी योजना लेकर आएगी, उसे पूरा किया जाएगा. सभा में वर्तमान सांसद कनकमल कटारा, जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल, विधायक कैलाश मीणा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव के समेत कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा .

बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यह जनसभा भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया समर्थन में की. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 70 साल में बांसवाड़ा का विकास नहीं हुआ, लेकिन अब यहां पर विकास करके दिखाएंगे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर दोनों जिलों को मिलाकर वागड़ अंचल बनता है. इसका विकास अभी तक अधूरा रहा है. 70 साल से अधूरे इस विकास को पूरा करने का जिम्मा हमने उठाया है. बांसवाड़ा को धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जा रहा है. आपके क्षेत्र में नेशनल हाईवे लगातार बन रहे हैं. रेल परियोजना आपकी सबसे बड़ी मांग थी, उसे भी वर्तमान डबल इंजन सरकार ने पूरा कर दिया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक मेरे पास कोई विधायक नहीं आया, जिसने यह कहा हो कि मैं वागड़ अंचल से आया हूं, भले ही मेरी पार्टी दूसरी है, आप मेरे क्षेत्र का विकास करिए, जो लोग विकास मांग नहीं सकते वह विकास कर भी नहीं सकते. इससे पहले सुबह बीजेपी के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने नामांकन दाखिल किया.

इसे भी पढ़ें-सीएम भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- कांग्रेस करती है तुष्टिकरण की राजनीति

जब कांग्रेस में थे, तो पत्र लिखते-लिखते थक जाते थे : मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब महेंद्रजीत सिंह मालवीय कांग्रेस में थे, तब वह पत्र लिखते-लिखते थक जाते थे. कोई सुनवाई नहीं होती थी, लेकिन यह डबल इंजन की बीजेपी सरकार है, यह जो भी योजना लेकर आएगी, उसे पूरा किया जाएगा. सभा में वर्तमान सांसद कनकमल कटारा, जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल, विधायक कैलाश मीणा, पूर्व मंत्री भवानी जोशी पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव के समेत कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.