जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार 16वीं विधानसभा के तीसरे सत्र में अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा डॉक्टरों, आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों और भाजपा प्रत्याशियों के साथ बजट पूर्व संवाद होगा. उनसे आगामी 2025-26 के बजट को लेकर सुझाव लिए जाएंगे.
सुबह से व्यस्त रहेंगे सीएम: मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम भजनलाल शर्मा का शुक्रवार को दिन बैठकों में व्यस्त रहेगा. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे मुख्यमंत्री कार्यालय में सुबह 11.00 बजे बजट पूर्व संवाद में भाग लेंगे. दोपहर 02.30 बजे ट्राइबल एरिया विकास के लिए बजट पूर्व चर्चा करेंगे. शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास पर यातायात प्रबंधन पर अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. इसी प्रकार शाम 6:00 बजे भाजपा प्रत्याशियों के साथ संवाद मुख्यमंत्री आवास पर होगा.
पढ़ें: बजट पूर्व संवाद: सीएम ने किया कर्मचारी संगठनों से प्री बजट संवाद, कर्मचारियों ने ये दिए सुझाव
अगले माह के दूसरे सप्ताह में हो सकता है बजट पेश: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि सरकार फरवरी के दूसरे सप्ताह में बजट पेश कर सकती है. बजट को लेकर पहले ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए आमजन से सुझाव लिए गए. अब सीएम भजन लाल और वित्त मंत्री दीया कुमारी वन टू वन संवाद के जरिए अलग-अलग संगठनों से संवाद कर रही हैं. मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि बजट आमजन की भावना और उनकी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा.