ETV Bharat / state

भाजपा पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया, हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे - Chief Minister Akhilesh Yadav - CHIEF MINISTER AKHILESH YADAV

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को हाथरस, एटा और आगरा में चुनावी जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसा और निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 7:55 PM IST

हाथरस में सिकंदराराऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा की

हाथरस/एटा/आगरा : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ में चुनावी जनसभा की. यह जनसभा पालिका क्रीडा स्थल पर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में की गई.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं, यदि संविधान खत्म हुआ तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा और लोकतंत्र खत्म हुआ तो आपका वोट देने का अधिकार भी छीन लिया जाएगा. उन्होंने एलान किया कि केंद्र में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने पर सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. उन्होंने महंगाई बेरोजगारी आदि के मुद्दों पर केंद्र की सरकार को जमकर घेरा.

सपा अध्यक्ष ने कसा तंज : अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप बांटे थे, जिसके घर में होंगे वह आज भी चल रहे होंगे. लोग जब उसे शुरू करते होंगे तो हम लोग ही दिखाई देते होंगे. इन्होंने हमारी जैसी लैपटॉप की नकल की लेकिन, लैपटॉप नहीं दिया. सोचिए कैसी सरकार है यह. यह लोग दूसरों को कहते हैं भ्रष्टाचारी, बेईमान लेकिन, अब जनता सब जान गई है. इनके इलेक्ट्रॉल बांड की बात सामने आने से इनका बैंड बज गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जब से इलेक्ट्रोल बांड आया है इनकी पोल खुल गई है. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी ने अपने चहते उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया है इसी तरह हम सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सबसे खराब वाला राशन गरीबों को दे रहे हैं.

हाथरस पहुंचे अखिलेश यादव

अखिलेश बोले, बीजेपी 400 पार का नारा भूली : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ में चुनावी सभा के बाद पत्रकारवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 का नारा भूल गई है. सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा लीक होने से 60 लाख बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है. इससे एक करोड़ 80 लाख परिवार प्रभावित हुए हैं और हिसाब लगाया जाए तो एक लोकसभा में 2,25000 वोट बीजेपी का कम हो रहा है. इसीलिए अब यह लोग 400 पार का नारा भूल गए हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना : उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने, बेरोजगारों को नौकरी देने के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित होगा जब यहां का किसान खुशहाल होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हाथरस कांड तथा अन्य कुछ मामलों को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. परिवारवाद के सवाल पर उन्होंने बीजेपी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनका परिवार संघर्ष का परिवार है, सेवा का परिवार है, उनके परिवार जैसा नहीं है जो झूठ बोलता है. झूठे वादे करता है. समाज को बांटने, आरक्षण खत्म करने तथा संविधान खत्म करने की मंशा रखता है.

एटा में की जनसभा, सरकार पर साधा निशाना : यूपी के एटा में 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह लोग युवाओं को नौकरियों नहीं देना चाहते हैं. यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सपा मुखिया ने कहा कि ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा, वो लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं. संविधान के भक्षक हैं. संविधान हमारे लिए संजीवनी है. हम सब मिलकर संविधान की रक्षा करना चाहते हैं.

'देश में एक लाख किसानों ने की आत्महत्या' : अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने एटा के लोगों को बहुत धोखा दिया है. इनका हर वादा झूठा निकला. सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि कोई बताए क्या किसानों की फसल की आय दोगुनी हुई? 10 साल में पूरे देश में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है. इस लीकेज सरकार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग हमारे पीडीए परिवार से घबराए हुए हैं. एटा में समाजवादियों पर झूठे मुकद्दमे लगाए गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमें में जेल भेज दिया. इलेक्ट्रॉल बांड में 1 हजार करोड़ की मदद की जा रही है. कोरोना वैक्सीन लगाने वाली कंपनी से डराकर चंदा वसूला गया है.

एनडीए गठबंधन पर बोला जुबानी हमला : समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार शाम सवा चार बजे आगरा पहुंचे. सपा मुखिया अखिलेश यादव का सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश ने मंच संभाला तो उन्होंने भाजपा और एनडीए गठबंधन पर जुबानी हमला बोला.

बता दें कि, सपा और कांग्रेस गठबंधन में आगरा जिला की आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट सपा के खाते में है. सपा ने सुरेश चंद कर्दम को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार को उतारा है. दोनों ही लोकसभा सीट पर सपा और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी सीधे भाजपा को टक्कर दे रहे हैं.
सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि, इस बार का चुनाव विशेष चुनाव है. ये लोकतंत्र का चुनाव है. आगरा की दोनों लोकसभा सीट पर सपा और कांग्रेस गठबंधन के दोनों प्रत्याशी को जनता चुनाव लड़ा रही है. पहले और दूसरे चरण में इंडिया गठबंधन को जनता ने वोट किया है. वैसा ही तीसरे चरण में मतदान 'इंडिया' गठबंधन को मिलने वाला है.

भाजपा के दस साल में किसी के जीवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जनता से झूठे वादे किए. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. युवा बेरोजगार हैं. दस से ज्यादा परीक्षा लीक हुई है. इस सरकार में लीकेज कहां पर है. इस सरकार ने 60 लाख युवाओं का भविष्य छीना हैं. इसमें माता पिता जोड़ लें तो एक घर में हर घर से तीन वोट इनके खिलाफ है. यूपी में एक करोड़ अस्सी लाख वोट भाजपा के खिलाफ है. अखिलेश यादव ने कहा कि, सपा और कांग्रेस गठबंधन अग्निवीर को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है. इंडिया गठबंधन सरकार में इसे खत्म किया जाएगा. ये खाकी वाले भाई भी सुन लीजिए. यदि भाजपा की सरकार बनी तो इनकी नौकरी भी चार साल की हो जाएगी. नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार बंद कर दिया. ये सरकार आ गई तो संविधान बदल देंगे. ये जनता कह रही है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, ये डबल इंजन की सरकार है. इनके पोस्टर और होर्डिंग देख लीजिए. उस पर जो चुनाव लड़ रहे हैं. उनका फोटो ही गायब है. ये किसके लिए वोट मांग रहे हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार आने से किसानों का कर्ज माफ करेंगे. राशन भी गुणवत्ता के साथ देंगे.

डबल इंजन की सरकार ने हमारी नकल की. हमारा लैपटॉप कितना बड़ा था, इनका मोबाइल कितना छोटा हो गया है. हम संविधान नहीं बदलने देंगे. हमने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस दिया. एंबुलेंस सेवा खराब कर दी. 100 नंबर खराब कर दी. ये ईमानदार बन रहे हैं. चुनावी चंदा का मामला तो आपने सुना ही होगा. हमको वैक्सीन लगवा रहे थे. उनसे भी चुनावी चंदा लिया है.

इंडिया गठबंधन की सरकार में आगरा में होगा एयरपोर्ट : इंडिया गठबंधन की सरकार में आगरा में एयरपोर्ट होगा. इंटर नेशनल स्टेडियम आगरा में बनेगा. यहां के जूते का कारोबार बहुत पुराना है. नफरत की राजनीति करने वालों की वजह से ये खत्म हो रहा है. ये भाजपा वाले बोलते भी कड़वा हैं. जब इनकी विदाई हो तो जगह-जगह पर लड्डू बांटेंगे. ये कारोबारियों की मदद नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा में सपा-कांग्रेस गठबंधन की पहली जनसभा आज, अखिलेश यादव लोगों को करेंगे संबोधित - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : संभल में अखिलेश का भाजपा पर हमला, बोले- जनता अब मन की नहीं, संविधान की बात सुनना चाहती है - Akhilesh Public Meeting In Sambhal

हाथरस में सिकंदराराऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा की

हाथरस/एटा/आगरा : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ में चुनावी जनसभा की. यह जनसभा पालिका क्रीडा स्थल पर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में की गई.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं, यदि संविधान खत्म हुआ तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा और लोकतंत्र खत्म हुआ तो आपका वोट देने का अधिकार भी छीन लिया जाएगा. उन्होंने एलान किया कि केंद्र में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनने पर सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. उन्होंने महंगाई बेरोजगारी आदि के मुद्दों पर केंद्र की सरकार को जमकर घेरा.

सपा अध्यक्ष ने कसा तंज : अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने लैपटॉप बांटे थे, जिसके घर में होंगे वह आज भी चल रहे होंगे. लोग जब उसे शुरू करते होंगे तो हम लोग ही दिखाई देते होंगे. इन्होंने हमारी जैसी लैपटॉप की नकल की लेकिन, लैपटॉप नहीं दिया. सोचिए कैसी सरकार है यह. यह लोग दूसरों को कहते हैं भ्रष्टाचारी, बेईमान लेकिन, अब जनता सब जान गई है. इनके इलेक्ट्रॉल बांड की बात सामने आने से इनका बैंड बज गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि जब से इलेक्ट्रोल बांड आया है इनकी पोल खुल गई है. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरीके से बीजेपी ने अपने चहते उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया है इसी तरह हम सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सबसे खराब वाला राशन गरीबों को दे रहे हैं.

हाथरस पहुंचे अखिलेश यादव

अखिलेश बोले, बीजेपी 400 पार का नारा भूली : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हाथरस जिले के कस्बा सिकंदराराऊ में चुनावी सभा के बाद पत्रकारवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 का नारा भूल गई है. सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा लीक होने से 60 लाख बेरोजगारों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है. इससे एक करोड़ 80 लाख परिवार प्रभावित हुए हैं और हिसाब लगाया जाए तो एक लोकसभा में 2,25000 वोट बीजेपी का कम हो रहा है. इसीलिए अब यह लोग 400 पार का नारा भूल गए हैं.

बीजेपी पर साधा निशाना : उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने, बेरोजगारों को नौकरी देने के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित होगा जब यहां का किसान खुशहाल होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हाथरस कांड तथा अन्य कुछ मामलों को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. परिवारवाद के सवाल पर उन्होंने बीजेपी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनका परिवार संघर्ष का परिवार है, सेवा का परिवार है, उनके परिवार जैसा नहीं है जो झूठ बोलता है. झूठे वादे करता है. समाज को बांटने, आरक्षण खत्म करने तथा संविधान खत्म करने की मंशा रखता है.

एटा में की जनसभा, सरकार पर साधा निशाना : यूपी के एटा में 'इंडिया' गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह लोग युवाओं को नौकरियों नहीं देना चाहते हैं. यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सपा मुखिया ने कहा कि ये चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का फैसला करेगा, वो लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं. संविधान के भक्षक हैं. संविधान हमारे लिए संजीवनी है. हम सब मिलकर संविधान की रक्षा करना चाहते हैं.

'देश में एक लाख किसानों ने की आत्महत्या' : अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने एटा के लोगों को बहुत धोखा दिया है. इनका हर वादा झूठा निकला. सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि कोई बताए क्या किसानों की फसल की आय दोगुनी हुई? 10 साल में पूरे देश में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है. नौजवानों का भविष्य खत्म कर दिया गया है. इस लीकेज सरकार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग हमारे पीडीए परिवार से घबराए हुए हैं. एटा में समाजवादियों पर झूठे मुकद्दमे लगाए गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठे मुकदमें में जेल भेज दिया. इलेक्ट्रॉल बांड में 1 हजार करोड़ की मदद की जा रही है. कोरोना वैक्सीन लगाने वाली कंपनी से डराकर चंदा वसूला गया है.

एनडीए गठबंधन पर बोला जुबानी हमला : समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार शाम सवा चार बजे आगरा पहुंचे. सपा मुखिया अखिलेश यादव का सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश ने मंच संभाला तो उन्होंने भाजपा और एनडीए गठबंधन पर जुबानी हमला बोला.

बता दें कि, सपा और कांग्रेस गठबंधन में आगरा जिला की आगरा (सुरक्षित) लोकसभा सीट सपा के खाते में है. सपा ने सुरेश चंद कर्दम को चुनाव मैदान में उतारा है. जबकि, फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार को उतारा है. दोनों ही लोकसभा सीट पर सपा और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी सीधे भाजपा को टक्कर दे रहे हैं.
सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि, इस बार का चुनाव विशेष चुनाव है. ये लोकतंत्र का चुनाव है. आगरा की दोनों लोकसभा सीट पर सपा और कांग्रेस गठबंधन के दोनों प्रत्याशी को जनता चुनाव लड़ा रही है. पहले और दूसरे चरण में इंडिया गठबंधन को जनता ने वोट किया है. वैसा ही तीसरे चरण में मतदान 'इंडिया' गठबंधन को मिलने वाला है.

भाजपा के दस साल में किसी के जीवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जनता से झूठे वादे किए. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. युवा बेरोजगार हैं. दस से ज्यादा परीक्षा लीक हुई है. इस सरकार में लीकेज कहां पर है. इस सरकार ने 60 लाख युवाओं का भविष्य छीना हैं. इसमें माता पिता जोड़ लें तो एक घर में हर घर से तीन वोट इनके खिलाफ है. यूपी में एक करोड़ अस्सी लाख वोट भाजपा के खिलाफ है. अखिलेश यादव ने कहा कि, सपा और कांग्रेस गठबंधन अग्निवीर को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है. इंडिया गठबंधन सरकार में इसे खत्म किया जाएगा. ये खाकी वाले भाई भी सुन लीजिए. यदि भाजपा की सरकार बनी तो इनकी नौकरी भी चार साल की हो जाएगी. नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार बंद कर दिया. ये सरकार आ गई तो संविधान बदल देंगे. ये जनता कह रही है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, ये डबल इंजन की सरकार है. इनके पोस्टर और होर्डिंग देख लीजिए. उस पर जो चुनाव लड़ रहे हैं. उनका फोटो ही गायब है. ये किसके लिए वोट मांग रहे हैं. इंडिया गठबंधन की सरकार आने से किसानों का कर्ज माफ करेंगे. राशन भी गुणवत्ता के साथ देंगे.

डबल इंजन की सरकार ने हमारी नकल की. हमारा लैपटॉप कितना बड़ा था, इनका मोबाइल कितना छोटा हो गया है. हम संविधान नहीं बदलने देंगे. हमने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस दिया. एंबुलेंस सेवा खराब कर दी. 100 नंबर खराब कर दी. ये ईमानदार बन रहे हैं. चुनावी चंदा का मामला तो आपने सुना ही होगा. हमको वैक्सीन लगवा रहे थे. उनसे भी चुनावी चंदा लिया है.

इंडिया गठबंधन की सरकार में आगरा में होगा एयरपोर्ट : इंडिया गठबंधन की सरकार में आगरा में एयरपोर्ट होगा. इंटर नेशनल स्टेडियम आगरा में बनेगा. यहां के जूते का कारोबार बहुत पुराना है. नफरत की राजनीति करने वालों की वजह से ये खत्म हो रहा है. ये भाजपा वाले बोलते भी कड़वा हैं. जब इनकी विदाई हो तो जगह-जगह पर लड्डू बांटेंगे. ये कारोबारियों की मदद नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें : आगरा में सपा-कांग्रेस गठबंधन की पहली जनसभा आज, अखिलेश यादव लोगों को करेंगे संबोधित - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : संभल में अखिलेश का भाजपा पर हमला, बोले- जनता अब मन की नहीं, संविधान की बात सुनना चाहती है - Akhilesh Public Meeting In Sambhal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.