ETV Bharat / state

आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने की बैठक - Jharkhand Assembly election - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

Preparations for Jharkhand Assembly elections. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें बीते लोकसभा चुनाव की समीक्षा की, इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई.

Preparations for Jharkhand Assembly elections
चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करते झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 7, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 2:25 PM IST

बैठक की जानकारी देते झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

रांचीः लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार 7 जून को बैठक हुई, जिसमें बीते लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई. वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए गए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की मौजूदगी में हुई इस बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी के अलावे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्वाचन कार्य से जुड़े जिलास्तर के पदाधिकारी शामिल हुए.

कम वोटिंग प्रतिशत के कारणों को जानने के लिए फील्ड विजिट करेगी आयोग की टीमः सीईओ

लोकसभा चुनाव के दौरान जिन बूथों पर कम वोटिंग हुई है, उसके कारणों को जानने के लिए चुनाव आयोग की टीम जिलों का दौरा करेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि इन जगहों में मतदान क्यों कम हुए हैं, इसे जानने के लिए संत जेवियर्स के रिसर्च टीम को भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावे जुलाई के पहले सप्ताह से फील्ड विजिट भी होगा.

इस साल होने वाले झारखंड विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोग ने तैयारी शुरू करते हुए सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी को मतदाता सूची में लोकसभा चुनाव के दौरान आई शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया है, इसके साथ ही मतदाताओं से अपील की है कि समय रहते मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का काम करें.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची से संबंधित जो कुछ भी शिकायतें हैं, उसे दूर करने के लिए वोटर को समय पर पहल करनी होगी. इसलिए अभी वक्त है विधानसभा चुनाव से पहले ही बीएलओ के माध्यम से इस दिशा में कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि आयोग के द्वारा सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को मुफ्त में मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे समय रहते वे देख सके कि किनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है या किसी तरह की संशोधन की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः

लोकसभा चुनाव 2024ः मतगणना को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से खास बातचीत - lok sabha election results 2024

ईटीवी भारत के खास इंटरव्यू में बोले सीईओ के रवि कुमार, शांतिपूर्ण मतदान के साथ वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना बड़ी चुनौती - Lok Sabaha Election 2024

सीईओ के रवि कुमार ने डीसी को भेजा नोटिस, नूर हसन और अभिषेक झा की शिकायत पर मांगा जवाब

बैठक की जानकारी देते झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

रांचीः लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग इस साल के अंत में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार 7 जून को बैठक हुई, जिसमें बीते लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गई. वहीं विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के निर्देश दिए गए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की मौजूदगी में हुई इस बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी के अलावे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्वाचन कार्य से जुड़े जिलास्तर के पदाधिकारी शामिल हुए.

कम वोटिंग प्रतिशत के कारणों को जानने के लिए फील्ड विजिट करेगी आयोग की टीमः सीईओ

लोकसभा चुनाव के दौरान जिन बूथों पर कम वोटिंग हुई है, उसके कारणों को जानने के लिए चुनाव आयोग की टीम जिलों का दौरा करेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि इन जगहों में मतदान क्यों कम हुए हैं, इसे जानने के लिए संत जेवियर्स के रिसर्च टीम को भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावे जुलाई के पहले सप्ताह से फील्ड विजिट भी होगा.

इस साल होने वाले झारखंड विधानसभा के चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोग ने तैयारी शुरू करते हुए सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी को मतदाता सूची में लोकसभा चुनाव के दौरान आई शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया है, इसके साथ ही मतदाताओं से अपील की है कि समय रहते मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने का काम करें.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची से संबंधित जो कुछ भी शिकायतें हैं, उसे दूर करने के लिए वोटर को समय पर पहल करनी होगी. इसलिए अभी वक्त है विधानसभा चुनाव से पहले ही बीएलओ के माध्यम से इस दिशा में कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि आयोग के द्वारा सभी मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को मुफ्त में मतदाता सूची उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे समय रहते वे देख सके कि किनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है या किसी तरह की संशोधन की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः

लोकसभा चुनाव 2024ः मतगणना को लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से खास बातचीत - lok sabha election results 2024

ईटीवी भारत के खास इंटरव्यू में बोले सीईओ के रवि कुमार, शांतिपूर्ण मतदान के साथ वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना बड़ी चुनौती - Lok Sabaha Election 2024

सीईओ के रवि कुमार ने डीसी को भेजा नोटिस, नूर हसन और अभिषेक झा की शिकायत पर मांगा जवाब

Last Updated : Jun 7, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.