ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में चिकन पार्टी, वार्ड में कड़ाही चूल्हा रखकर बनाया किचन, स्ट्रेचर बना डाइनिंग टेबल - CHICKEN PARTY

दुर्ग जिले के सरकारी अस्पताल में चिकन पार्टी का वीडियो सामने आया है, जहां मेडिकल स्टाफ वक्त से पहले ताला लगाकर मुर्गा भात खाता दिखा.

chicken party in government hospital
सरकारी अस्पताल में चिकन पार्टी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 12:34 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 7:00 PM IST

दुर्ग : दुर्ग जिले के कन्हारपुरी सरकारी अस्पताल में ड्यूटी स्टाफ समय से पहले अस्पताल में ताला लगाकर चिकन पार्टी करता कैमरे में कैद हुआ है. अस्पताल स्टाफ ने भी खुद स्वीकार किया है. कन्हारपुरी के ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है, लेकिन यहां का स्टाफ अपनी मर्जी से अस्पताल खोलता और बंद करता है. मुर्गा पार्टी करने के लिए अस्पताल को बुधवार 2 बजे ही बंद कर दिया गया.

कैमरे में कैद हुआ नजारा : ग्रामीणों का कहना है कि वीडियो में जो तस्वीरें कैद हुई हैं, उनके मुताबिक मरीज के वार्ड को किचन और स्ट्रेचर को चिकन और मसाला स्टोर करने की जगह में तब्दील कर दिया था. अंदर बेड लगाकर चावल परोसा जा रहा था. कुछ लोग पत्तल में चावल लिए चिकन का इंतजार कर रहे थे.

कौन-कौन कर रहा था चिकन पार्टी ?: स्थानीय लोगों का कहना है कि कन्हारपुरी अस्पताल में चिकन पार्टी के दौरान डॉ. प्रफ्फुल ढीवार, मेडिकल ऑफिसर धमधा, ऋचा मेश्राम बीपीएम धमधा, सतीश ढोके ब्लॉक एकाउंट मैनेजर धमधा, जीएस उद्दे ब्लॉक एक्सटेंशन ट्रेनिंग ऑफिसर धमधा, संजय रूरल हेल्थ ऑफिसर कन्हारपुरी सहित कई अन्य छोटे कर्मचारी मौजूद थे.

लोगों का कहना है कि जब सभी को पता चला कि ये लोग चिकन की हड्डी चबाते कैमरे में कैद हो गए हैं तो बहानाबाजी करने लगे. मेडिकल स्टाफ ने कहा कि अस्पताल के बाजू में शादी थी, जहां से चिकन उनके लिए आया है.

सरकारी अस्पताल में चिकन पार्टी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ये धमधा का मामला नहीं है.ये सुरुर के कन्हारपुरी अस्पताल का मामला है.समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि कन्हारपुरी प्राथमिक अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ नॉनवेज पार्टी कर रहे थे.जिसे लेकर हमने जांच कमेटी बनाई है.जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी- डॉ. मनोज दानी,सीएमएचओ

सीएमएचओ मनोज दानी के मुताबिक पीएचसी हो या सीएचसी वहां सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मरीजों का उपचार होना है. उस समय या उसके बाद भी यदि अस्पताल में पार्टी होती है तो ये शासकीय सेवा शर्तों का उल्लंघन है. शासकीय अस्पताल में पार्टी करना ही नियम उल्लंघन है.अब देखना होगा कि ये लोग लंच के समय पार्टी कर रहे थे या फिर अन्य समय में कार्यक्रम हुआ था.निश्चित तौर पर जांच का विषय है.जांच रिपोर्ट आने के बाद सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ड्रोन की मदद से दवाइयों की सप्लाई का डेमोस्ट्रेशन, जशपुर कलेक्टर ने सराहा

शादियों का सीजन, कई ट्रेन फिर से कैंसिल, देखिए चार्ट

गलत तारीख पर बुक हो गई है ट्रेन? कैंसिल न करें टिकट, करें ये काम

दुर्ग : दुर्ग जिले के कन्हारपुरी सरकारी अस्पताल में ड्यूटी स्टाफ समय से पहले अस्पताल में ताला लगाकर चिकन पार्टी करता कैमरे में कैद हुआ है. अस्पताल स्टाफ ने भी खुद स्वीकार किया है. कन्हारपुरी के ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है, लेकिन यहां का स्टाफ अपनी मर्जी से अस्पताल खोलता और बंद करता है. मुर्गा पार्टी करने के लिए अस्पताल को बुधवार 2 बजे ही बंद कर दिया गया.

कैमरे में कैद हुआ नजारा : ग्रामीणों का कहना है कि वीडियो में जो तस्वीरें कैद हुई हैं, उनके मुताबिक मरीज के वार्ड को किचन और स्ट्रेचर को चिकन और मसाला स्टोर करने की जगह में तब्दील कर दिया था. अंदर बेड लगाकर चावल परोसा जा रहा था. कुछ लोग पत्तल में चावल लिए चिकन का इंतजार कर रहे थे.

कौन-कौन कर रहा था चिकन पार्टी ?: स्थानीय लोगों का कहना है कि कन्हारपुरी अस्पताल में चिकन पार्टी के दौरान डॉ. प्रफ्फुल ढीवार, मेडिकल ऑफिसर धमधा, ऋचा मेश्राम बीपीएम धमधा, सतीश ढोके ब्लॉक एकाउंट मैनेजर धमधा, जीएस उद्दे ब्लॉक एक्सटेंशन ट्रेनिंग ऑफिसर धमधा, संजय रूरल हेल्थ ऑफिसर कन्हारपुरी सहित कई अन्य छोटे कर्मचारी मौजूद थे.

लोगों का कहना है कि जब सभी को पता चला कि ये लोग चिकन की हड्डी चबाते कैमरे में कैद हो गए हैं तो बहानाबाजी करने लगे. मेडिकल स्टाफ ने कहा कि अस्पताल के बाजू में शादी थी, जहां से चिकन उनके लिए आया है.

सरकारी अस्पताल में चिकन पार्टी (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ये धमधा का मामला नहीं है.ये सुरुर के कन्हारपुरी अस्पताल का मामला है.समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि कन्हारपुरी प्राथमिक अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ नॉनवेज पार्टी कर रहे थे.जिसे लेकर हमने जांच कमेटी बनाई है.जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी- डॉ. मनोज दानी,सीएमएचओ

सीएमएचओ मनोज दानी के मुताबिक पीएचसी हो या सीएचसी वहां सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मरीजों का उपचार होना है. उस समय या उसके बाद भी यदि अस्पताल में पार्टी होती है तो ये शासकीय सेवा शर्तों का उल्लंघन है. शासकीय अस्पताल में पार्टी करना ही नियम उल्लंघन है.अब देखना होगा कि ये लोग लंच के समय पार्टी कर रहे थे या फिर अन्य समय में कार्यक्रम हुआ था.निश्चित तौर पर जांच का विषय है.जांच रिपोर्ट आने के बाद सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ड्रोन की मदद से दवाइयों की सप्लाई का डेमोस्ट्रेशन, जशपुर कलेक्टर ने सराहा

शादियों का सीजन, कई ट्रेन फिर से कैंसिल, देखिए चार्ट

गलत तारीख पर बुक हो गई है ट्रेन? कैंसिल न करें टिकट, करें ये काम

Last Updated : Dec 5, 2024, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.