छिंदवाड़ा: एक्सीडेंट से सिर में चोट लगने का इलाज कराने के लिए नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक का जैसे ही सीटी स्कैन किया गया तो डॉक्टरों के पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि सीटी स्कैन में जो दिखा वह हैरान करने वाला था. डॉक्टरों ने जब युवकों से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद युवकों ने घायल युवक के परिजनों को सूचना दी. परिजन ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
अचानक देसी पिस्टल चलने से सिर में लगी गोली
थाना कोतवाली के टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि "26 जुलाई को छिंदवाड़ा के गुलाबरा इलाके में किराए के मकान में रहने वाले राहुल वर्मा और अमन वर्मा के पास उनके एक दोस्त चंदू जंघेला ने बिना लाइसेंस की देसी पिस्तौल रखकर चला गया था. राहुल वर्मा और अमन वर्मा देसी पिस्टल को चलाकर देख रहे थे. इसी दौरान राहुल वर्मा के हाथ से पिस्तौल का ट्रिगर दब गया और अमन वर्मा के सिर में गोली धंस गई.
सीटी स्कैन में सिर में गोली फंसी नजर आई
आनन फानन में बिना पुलिस को सूचना दिए राहुल वर्मा अपने दोस्त के साथ अमन वर्मा को नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान बताया कि युवक का एक्सीडेंट हो गया है. लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने अमन वर्मा का सीटी स्कैन किया, तो युवक के सिर में गोली फंसी नजर आई. जब इनसे से पूछताछ की तो उन्होंने अमन के परिवार को इसकी सूचना दी और मामला पुलिस तक पहुंचा.
बिना पुलिस को सूचना दिए अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस ने बताया है कि इस मामले में आरोपी राहुल वर्मा को हिरासत में लिया गया है. वहीं चंदू जंघेला जो देसी पिस्तौल रखकर उनके कमरे में गया था वह फरार है. राहुल ने पुलिस को बताया है कि अमन के सिर पर गोली लग गई थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, इसलिए पहले इलाज करने के लिए नागपुर लेकर चले गए. इसी वजह से पुलिस को सूचना नहीं दे पाए थे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में आरोपी राहुल वर्मा और चंदू रंगीला के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 110 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल अवैध रूप से देसी पिस्टल रखने वाला चंदू जंघेला फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि आखिर चंदू जंघेला ने अवैध पिस्टल कहां से लेकर आया है और किस इरादे से उसने राहुल और अमन के कमरे में रखा था इसकी जांच की जा रही है.