छिंदवाड़ा: कमलनाथ का गढ़ ढहाकर बेटे नकुलनाथ को लोकसभा का चुनाव हराने वाले सांसद बंटी विवेक साहू छिंदवाड़ा से जाम सांवली हनुमान मंदिर तक 65 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इस दौरान वे कई गांव में रात रुक कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे. विवेक साहू की गुरुवार से पदयात्रा शुरु होगी जो 14 सितंबर को हनुमान मंदिर में जाकर समाप्त होगी.
65 किमी की होगी पदयात्रा, हनुमान जी के करेंगे दर्शन
सांसद विवेक बंटी साहू 12 सितंबर 2024 को शाम 4 बजे अपने निवास स्थान के सामने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर जाम सांवली तक पदयात्रा प्रारंभ करेंगे. सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि, ''छिंदवाड़ा, पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के लोगों की खुशहाली सुख शांति समृद्धि के लिए यह यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं.'' सांसद 12 सितंबर को शाम 4 बजे छिंदवाड़ा से हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर पदयात्रा प्रारंभ करेंगे, शाम 6 बजे लिंगा पहुंचेंगे और रात्रि 8 बजे उमरानाला पहुंचकर मसाला पार्क में रात्रि विश्राम करेंगे.
पदयात्रा के दौरान जन समस्याएं भी सुनेंगे सांसद
जिले की खुशहाली सुख शांति समृद्धि के लिए जामसांवली तक पदयात्रा निकाल रहे सांसद विवेक साहू यात्रा के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण भी करेंगे. उन्होंने कहा कि, ''पदयात्रा के दौरान रास्ते में आने वाले गांव में 'मेरा गांव मेरा सांसद अभियान' के तहत कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की जन समस्याएं भी सुनेंगे. लिंगा में शाम 6 बजे मेरा 'गांव मेरा सांसद' अभियान में लोगों की जन समस्या भी सुनेंगे और उनके निराकरण का संबंधित अधिकारियों के निर्देश देंगे.
तीन दिन की होगी पदयात्रा मेरा गाँव मेरा सांसद अभियान में होंगे शामिल
सांसद 13 सितंबर को सुबह 11 बजे सिल्लेवानी पहुंचेंगे और दोपहर 2 बजे रामाकोना पहुंचकर 'मेरा गांव मेरा सांसद' अभियान के तहत आम जनता की समस्या सुनेंगे. सांसद सौसर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे अगले दिन 14 सितंबर को सुबह 9 बजे जामसांवली मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे. 14 सितंबर को सुबह 11 बजे 'मेरा गांव मेरा सांसद' अभियान के तहत पांढुर्णा जिले के ग्राम सिवनी में जनसमस्याएं सुनेंगे.