छिन्दवाड़ा. एसपी मनीष खत्री ने बताया कि रिंग रोड में डॉक्टर कान्हा अग्रवाल का पाल्म रिसॉर्ट संचालित किया जाता है. इसी रिसॉर्ट में एक युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा था. जन्मदिन में शहर के कई बड़े और अमीरजादों के बच्चे भी शामिल हुए थे. जन्मदिन में बाकायदा केक भी काटा गया लेकिन केक की जगह हुक्का और शराब परोसी गई. इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर दबिश दी गई जहां बिना लाइसेंस महंगी शराब और हुक्का परोसा जा रहा था.
11 लोगों पर मामला दर्ज
पार्टी के लिए शराब का लाइसेंस नहीं होने और अवैध रूप से हुक्का पिलाए जाने पर पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस दौरान महंगी-महंगी शराब की बोतलों का जखीरा भी नजर आया. इसके पहले भी पुलिस ने छिंदवाड़ा शहर के परासिया रोड में एक हुक्का बार पर दबिश देकर कई लोगों को रंगे हाथों पकड़ा था. अब रिंग रोड में बर्थडे पार्टी के नाम पर हुक्का पार्टी करते हुए युवाओं को पकड़ा है.
Read more - पियक्कड़ों का ग्रैंड वेलकम: तिलक लगा, आरती उतार इस गांव में सुबह-शाम होता है शराबियों का सम्मान |
बिना परमिशन हो रही थी बर्थडे पार्टी
वर्तमान में आचार संहिता लगी होने के कारण ऐसी पार्टियों की अनुमति जिला प्रशासन से लेना अनिवार्य है. साथ ही शराब परोसे जाने के लिए होटल संचालक को आबकारी विभाग से एक दिन का आबकारी लाइसेंस जारी कराना भी आवश्यक होता है. ऐसा नहीं करने पर ऐसी पार्टियां अवैध मानी जाती हैं. कहा ये भी जा रहा है कि जिन युवक और युवतियों ने यहां पार्टी की बुकिंग की थी उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, न ही रिसॉर्ट संचालक ने आबकारी विभाग से शराब परोसने का लाइसेंस जारी करवाया. ऐसा ना करना अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन अब तक पुलिस ने रिसॉर्ट संचालक के खिलाफ कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया है.