ETV Bharat / state

श्री राम शोभायात्रा में शामिल हुए कमलनाथ, चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में झोंकी ताकत - KAMALNATH IN CHHINDWARA - KAMALNATH IN CHHINDWARA

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे और श्री राम शोभा यात्रा में हिस्सा लिया. साथ ही भुयारी, नादंनवाड़ी व मैनीखापा में जनसभाएं कर कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. वहीं, सीएम मोहन यादव भी छिंदवाड़ा में सभाएं की और भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू को जिताने की जनता से अपील की.

KAMALNATH ATTEND SHRI RAM PROCESSION
श्री राम शोभायात्रा में शामिल हुए कमलनाथ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Apr 18, 2024, 9:49 AM IST

छिंदवाड़ा। रामनवमी के मौके पर मध्य प्रदेश में राम जनमोत्सव की धूम रही. पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ रेलवे स्टेशन पर श्री राम शोभा यात्रा में शामिल हुए. वहीं राम दरबार की झांकी पर भगवा ध्वज भी लगाया. भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विवेक साहू ने छोटी बाजार के राम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. सीएम मोहन यादव भी छिंदवाड़ा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा में पहले चरण का मतदान होगा.

KAMALNATH ATTEND SHRI RAM PROCESSION
श्री राम शोभायात्रा में शामिल हुए कमलनाथ

श्री राम शोभा यात्रा में शामिल हुए कमलनाथ

रामनवमी के मौके पर छिंदवाड़ा में राम भक्तों ने कई कार्यक्रम किये. इस दौरान छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से श्री राम शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने राम भगवान की रथ यात्रा में ध्वज भी अर्पित किया. वहीं भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने छोटी बाजार के राम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया.

कमलनाथ ने गिनाई उपलब्धियां

पूर्व सीएम कमलनाथ ने भुयारी, नादंनवाड़ी व मैनीखापा में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ''एक दौर वो भी था जब इन गांवों तक पहुंचने के लिये पक्की सड़कें नहीं हुआ करती थी. वाहनों की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता था, लेकिन हमारे जिले में निर्मित हुई साढ़े छह हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों से केवल आवागमन सुगम नहीं हुआ, बल्कि गांवों का सम्पर्क सीधा जिला मुख्यालय व नगर से हुआ है, इससे आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं.''

प्रचार के अंतिम दिन CM और पूर्व सीएम ने संभाला मोर्चा

प्रचार के अंतिम दिन छिंदवाड़ा लोकसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चोरी विधानसभा के धनोरा गांव में जनसभा की. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने पांढुर्णा जिले की आदिवासी अंचलों में सभाएं की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ''आज से 17 लाख साल पहले भगवान श्रीराम अवतरित हुए थे. भगवान श्रीराम के जन्म और पराक्रम का संयोग है कि इस चैत्र नवरात्रि की रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे उनका प्राकट्य हुआ. इस बार की रामनवमीं भी देशवासियों के लिए बेहद अहम रही. 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में मुस्कुराए.''

Also Read:

मां पीतांबरा पीठ के दर्शन करने दतिया पहुंचे अनंत अंबानी, धूमावती आरती में हुए शामिल - Anant Ambani Worship Maa Pitambara

पहली नजर में इन मूर्तियों को देखकर खा जाएंगे धोखा, इंदौर के मेटल आर्टिस्ट का देखिए हुनर - Indore Man Scraps Turns Scuptuers

बाबा बागेश्वर ने दतिया में मां पीतांबरा पीठ के किए दर्शन, धूमावती माई को किया दंडवत प्रणा

मोदी हैं तो मुमकिन है

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ''श्रीराम मंदिर में ऐसी रचना बनाई गई कि सूर्य की किरण भगवान के मस्तक पर पड़ रही है. भगवान सूर्यनारायण उनके मस्तक पर तिलक लगाकर जय जयकार का दुनिया में उद्घोष करवाया. देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वचन दिया था और उनके वचन के मामले में कहा जाता है कि मोदी हैं तो मुमकिन है.''

छिंदवाड़ा। रामनवमी के मौके पर मध्य प्रदेश में राम जनमोत्सव की धूम रही. पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ रेलवे स्टेशन पर श्री राम शोभा यात्रा में शामिल हुए. वहीं राम दरबार की झांकी पर भगवा ध्वज भी लगाया. भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विवेक साहू ने छोटी बाजार के राम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. सीएम मोहन यादव भी छिंदवाड़ा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. बता दें कि 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा में पहले चरण का मतदान होगा.

KAMALNATH ATTEND SHRI RAM PROCESSION
श्री राम शोभायात्रा में शामिल हुए कमलनाथ

श्री राम शोभा यात्रा में शामिल हुए कमलनाथ

रामनवमी के मौके पर छिंदवाड़ा में राम भक्तों ने कई कार्यक्रम किये. इस दौरान छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से श्री राम शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने राम भगवान की रथ यात्रा में ध्वज भी अर्पित किया. वहीं भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने छोटी बाजार के राम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया.

कमलनाथ ने गिनाई उपलब्धियां

पूर्व सीएम कमलनाथ ने भुयारी, नादंनवाड़ी व मैनीखापा में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ''एक दौर वो भी था जब इन गांवों तक पहुंचने के लिये पक्की सड़कें नहीं हुआ करती थी. वाहनों की बात तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल होता था, लेकिन हमारे जिले में निर्मित हुई साढ़े छह हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों से केवल आवागमन सुगम नहीं हुआ, बल्कि गांवों का सम्पर्क सीधा जिला मुख्यालय व नगर से हुआ है, इससे आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं.''

प्रचार के अंतिम दिन CM और पूर्व सीएम ने संभाला मोर्चा

प्रचार के अंतिम दिन छिंदवाड़ा लोकसभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चोरी विधानसभा के धनोरा गांव में जनसभा की. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने पांढुर्णा जिले की आदिवासी अंचलों में सभाएं की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ''आज से 17 लाख साल पहले भगवान श्रीराम अवतरित हुए थे. भगवान श्रीराम के जन्म और पराक्रम का संयोग है कि इस चैत्र नवरात्रि की रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे उनका प्राकट्य हुआ. इस बार की रामनवमीं भी देशवासियों के लिए बेहद अहम रही. 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में मुस्कुराए.''

Also Read:

मां पीतांबरा पीठ के दर्शन करने दतिया पहुंचे अनंत अंबानी, धूमावती आरती में हुए शामिल - Anant Ambani Worship Maa Pitambara

पहली नजर में इन मूर्तियों को देखकर खा जाएंगे धोखा, इंदौर के मेटल आर्टिस्ट का देखिए हुनर - Indore Man Scraps Turns Scuptuers

बाबा बागेश्वर ने दतिया में मां पीतांबरा पीठ के किए दर्शन, धूमावती माई को किया दंडवत प्रणा

मोदी हैं तो मुमकिन है

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ''श्रीराम मंदिर में ऐसी रचना बनाई गई कि सूर्य की किरण भगवान के मस्तक पर पड़ रही है. भगवान सूर्यनारायण उनके मस्तक पर तिलक लगाकर जय जयकार का दुनिया में उद्घोष करवाया. देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वचन दिया था और उनके वचन के मामले में कहा जाता है कि मोदी हैं तो मुमकिन है.''

Last Updated : Apr 18, 2024, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.