छिंदवाड़ा: पिछले कई दिनों से परासिया में बंदरों ने उत्पात मचा रखा था. इनमें से एक बंदर खूंखार हो गया था. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. कई लोगों को घायल कर चुके इस खूंखार बंदर को पेंच टाइगर वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. इस बंदर को जंगल में छोड़ दिया गया है.
खूंखार बंदर ने कई लोगों को किया था घायल
वन विभाग के एसडीओ विजेन्द्र कुमार खोबरागड़े ने बताया कि, 'छिदंवाड़ा के परासिया में कई दिनों से बंदरों ने आतंक मचा रखा था. जिसमें से एक बंदर खूंखार हो गया था. उसने 10 से 12 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था. जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था, लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे थे. हमें जब इसके बारे में सूचना मिली तो वनकर्मियों और पेंच टाइगर रिजर्व के डॉक्टर के साथ मिलकर खूंखार बंदर का रेस्क्यू कर लिया है. रेस्क्यू के बाद उसको पास के जंगल में लेजाकर छोड़ दिया जाएगा.'
राजगढ़ में बंदर की मौत से गांव में पसरा मातम, ग्रामीणों ने पेश की मानवता की मिशाल दुकान की शटर से आ रही थी खटपट की आवाजें, झांका तो उड़ गए होश, अंदर था 8 फीट का कीड़ा |
घर में घुसकर मचाते थे उत्पात
परासिया के वार्ड क्रमांक 8 में बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया था कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गय था. हमेशा घरों के ऊपर बंदर उछल कूद मचाते रहते थे और अगर कोई घर से बाहर दिख जाता तो उसपर हमला बोल देते थे. कभी कभी तो किसी के घर में भी घुस कर उत्पात मचा देते थे. इनमें से एक बंदर खूंखार हो गया था. खूंखार बंदर का रेस्क्यू किए जाने से मोहल्लावासियों ने राहत की सांस ली.