ETV Bharat / state

विधायक को क्यों आया गुस्सा, एसडीएम को चूड़ियां पहनने की दे डाली सलाह, हटाने का ले लिया प्रण - Chhindwara MLA got angry SDM

छिंदवाड़ा में शराब दुकान खोलने के विरोध में प्रदर्शन कर रही जनता का सौंसर विधायक ने समर्थन किया. वह जनता से साथ विधायक विजय चौरे एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे. एसडीएम के ना मिलने पर विधायक आगबबूला हो गए. वहीं नाराज महिलाओं ने कहा कि "एसडीएम को चूड़ियां पहन लेना चाहिए."

CHHINDWARA MLA GOT ANGRY SDM
शराब दुकान खोलने के विरोध में विधायक ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 10:44 PM IST

छिंदवाड़ा। शहर में शराब दुकान खोलने का जनता द्वारा विरोध किया जा रहा था. मंगलवार को सौंसर विधायक ने भी जनता के साथ शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया. लोगों के साथ एसडीएम को ज्ञापन देने विधायक भी पहुंचे. जहां विधायक जी गुस्से से आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा कि मैं ढाई लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं. जब मुझसे मिलने का समय एसडीएम के पास नहीं है, तो वे जनता का क्या ही काम करते होंगे ?

CHHINDWARA MLA GOT ANGRY SDM
एसडीएम के ना मिलने पर आगबबूला हुए विधायक विजय चौरे (ETV Bharat)

जिसके पास जनता के लिए टाइम नहीं है ऐसे एसडीएम को हटा दो

रंगारी सापर एवं सौंसर के वार्ड क्रमांक 14 में नई शराब दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीण और महिलाओं ने भजन गाकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन शुरू किया. उनके साथ सौंसर विधायक विजय चौरे भी एसडीएम कार्यालय में जनता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन SDM वहां से गायब हो चुके थे. इसके बाद विधायक गुस्से से आगबबूला हो गए. विधायक ने कहा कि मैं ढाई लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं. जिसके पास विधायक से मिलने का समय नहीं है. वह जनता के लिए क्या काम करेगा ? ऐसे एसडीएम को हटा देना चाहिए.

महिलाओं ने प्रशासन को गिफ्ट की चूड़ियां

जब ज्ञापन लेने एसडीएम नहीं आए तो महिलाओं ने भजन कीर्तन के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रशासन और एसडीएम के लिए चूड़ियां भेंट की. महिलाओं ने कहा कि "इतने दिनों से आंदोलन चल रहा है, लेकिन प्रशासन उनकी ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है. प्रशासन शराब दुकान के लिए संरक्षण दे रहा है. जब उनसे मिलने के लिए महिलाएं आई हैं, तो एसडीएम फरार हो गए. इन्हें चूड़ियां पहन लेना चाहिए."

यहां पढ़ें...

नर्मदा में दिनदहाड़े अंधाधुंध रेत खनन, BJP नेता ने सरकार पर साधा निशाना, कलेक्टर-एसपी को भेजी चूड़ियां

जीतू पटवारी पर एक और मामला दर्ज, महिलाओं ने चूड़ियां कूरियर कर जताया विरोध

विधायक बोले भाजपा के लिए काम कर रहे हैं अधिकारी

विधायक ने कहा कि "अधिकारी भी बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं. अधिकारी जनता के लिए होते हैं. जब जनता अपना काम करवाने या कोई आवेदन लेकर जाती है, तो अधिकारी वहां पर लापरवाह हो जाते हैं."

छिंदवाड़ा। शहर में शराब दुकान खोलने का जनता द्वारा विरोध किया जा रहा था. मंगलवार को सौंसर विधायक ने भी जनता के साथ शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया. लोगों के साथ एसडीएम को ज्ञापन देने विधायक भी पहुंचे. जहां विधायक जी गुस्से से आगबबूला हो गए. उन्होंने कहा कि मैं ढाई लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं. जब मुझसे मिलने का समय एसडीएम के पास नहीं है, तो वे जनता का क्या ही काम करते होंगे ?

CHHINDWARA MLA GOT ANGRY SDM
एसडीएम के ना मिलने पर आगबबूला हुए विधायक विजय चौरे (ETV Bharat)

जिसके पास जनता के लिए टाइम नहीं है ऐसे एसडीएम को हटा दो

रंगारी सापर एवं सौंसर के वार्ड क्रमांक 14 में नई शराब दुकान खोलने के विरोध में ग्रामीण और महिलाओं ने भजन गाकर गांधीवादी तरीके से आंदोलन शुरू किया. उनके साथ सौंसर विधायक विजय चौरे भी एसडीएम कार्यालय में जनता के साथ ज्ञापन देने पहुंचे थे, लेकिन SDM वहां से गायब हो चुके थे. इसके बाद विधायक गुस्से से आगबबूला हो गए. विधायक ने कहा कि मैं ढाई लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करता हूं. जिसके पास विधायक से मिलने का समय नहीं है. वह जनता के लिए क्या काम करेगा ? ऐसे एसडीएम को हटा देना चाहिए.

महिलाओं ने प्रशासन को गिफ्ट की चूड़ियां

जब ज्ञापन लेने एसडीएम नहीं आए तो महिलाओं ने भजन कीर्तन के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रशासन और एसडीएम के लिए चूड़ियां भेंट की. महिलाओं ने कहा कि "इतने दिनों से आंदोलन चल रहा है, लेकिन प्रशासन उनकी ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है. प्रशासन शराब दुकान के लिए संरक्षण दे रहा है. जब उनसे मिलने के लिए महिलाएं आई हैं, तो एसडीएम फरार हो गए. इन्हें चूड़ियां पहन लेना चाहिए."

यहां पढ़ें...

नर्मदा में दिनदहाड़े अंधाधुंध रेत खनन, BJP नेता ने सरकार पर साधा निशाना, कलेक्टर-एसपी को भेजी चूड़ियां

जीतू पटवारी पर एक और मामला दर्ज, महिलाओं ने चूड़ियां कूरियर कर जताया विरोध

विधायक बोले भाजपा के लिए काम कर रहे हैं अधिकारी

विधायक ने कहा कि "अधिकारी भी बीजेपी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं. अधिकारी जनता के लिए होते हैं. जब जनता अपना काम करवाने या कोई आवेदन लेकर जाती है, तो अधिकारी वहां पर लापरवाह हो जाते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.