Inflarion Rate July 2024: ईटीवी भारत की टीम से गृहणियों ने बताया कि लगातार दालें हों या सब्जियां, सभी के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में वे अपने घर का बजट नहीं बना पा रही हैं. पहले तो दालों के दाम ही बढ़ते थे पर अब स्थिति ऐसी है कि सब्जियां भी आसमान छू रही हैं. टमाटर ने तो जायका ही बिगाड़ दिया है, इन दिनों अच्छी क्वालिटी का टमाटर 200 रु किलो से ज्यादा तक बिक रहा हैं. वहीं आलू और प्याज भी इतना महंगा है कि लोगों की थाली से गायब होने लगा है.
ऐसी महंगाई पहले कभी नहीं देखी
गृहणियों ने बताया कि सब्जियों में ऐसी महंगाई पहले कभी नहीं देखी. 5 से 10 रु किलो मिलने वाला भटा यानी बैंगन 80 से 100 रु प्रति किलो में बिक रहा है. ऐसे में गरीब हो या मध्यम वर्गीय सभी की थाली से सब्जियां गायब हो रही हैं. ऐसे में सरकार को समय रहते जरूरी कदम उठाने की जरूरत है.
मुफ्त की योजनाएं बंद करे सरकार
कई गृहणियों का मानना है कि प्रदेश हो या केंद्र की सरकार, लगातार मुफ्त की योजना चलाकर सरकार मध्यमवर्गीय परिवारों को संकट में डाल रही है. मुफ्त की योजना बंद कर सरकार को महंगाई कंट्रोल करनी चाहिए. वोट बैंक की राजनीति के चलते राजनीतिक दल मुफ्त की रेवड़ी बांटते फिरते हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. मुफ्त की चीजें या धनराशि बांटने से इसका सीधा असर अर्थव्यवस्था पर पड़ता है. आखिर में सबसे ज्यादा मध्य वर्गीय परिवार ही इसमें पिसता है.
Related Stories: जायके में लगा महंगाई का ग्रहण, बेलगाम हो रहे टमाटर के दाम, जानिए क्या है वजह प्याज की रॉकेट छलांग, बढ़ती कीमतों से हिली सरकार, समझिये महंगाई का पूरा खेल - Onion prices hike |
चुनाव हो गए अब वादों का क्या?
एक गृहणि ने कहा कि महंगाई के चलते आम जनता काफी परेशान है. जहां पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं तो वही सब्जियों और दालों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ने लगा है. हाल में ही हुए लोकसभा और छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक पार्टियों द्वारा महंगाई और अन्य मुद्दों को लेकर तमाम वादे किए गए, पर चुनाव खत्म होने के बाद इस ओर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा. ऐसे में जनता अपने आप को ठगा का हुआ महसूस कर रही है.