छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि "मैं आपका ध्यान मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर की कार्यप्रणाली की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. वे पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं और लोगों से भाजपा का समर्थन करने के लिए मुखर रहे हैं. उनके कार्यों से यह साबित होता है कि वे चुनाव के संचालन में निष्पक्ष नहीं हैं. इन परिस्थितियों में मैं अनुरोध करता हूं कि इस मामले पर ध्यान दिया जाए ताकि 4 जून, 2024 को मतों की गिनती निष्पक्ष और सही तरीके से हो सके".
इससे पहले भी कलेक्टर पर उठा चुके हैं सवाल
इससे पहले भी छिंदवाड़ा के पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में आकाशीय बिजली गिरने से सीसीटीवी के डिस्प्ले में गड़बड़ी आ गई थी. इसके बाद नकुलनाथ ने स्ट्रांग रूम की हर दिन के सीसीटीवी फुटेज मांगे थे, लेकिन कलेक्टर ने उपलब्ध नहीं कराए. इस दौरान भी कहा था "कलेक्टर उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं". पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा सहित मध्य प्रदेश में बीजेपी के द्वारा सत्ता के दुरुपयोग को चुनाव में में धनबल के दम पर चुनाव लड़ने की बात कही है.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर और मुंबई सट्टा बाजार ने निकाली बीजेपी की चीख, कांग्रेस को यकीन नहीं, सीटों का खुला बंटवारा |
कमलनाथ ने भी लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप
कमलनाथ ने कहा था "बीजेपी का जनता ने साथ नहीं दिया है लेकिन सत्ता का दुरुपयोग और चुनाव में जमकर पैसे और शराब बांटी गई है. इसलिए चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है." बता दें कि बीजेपी के चुनौती साबित होने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में बीजेपी में विवेक बंटी साहू को चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन कमान वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी थी. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कई दिग्गज कांग्रेसियों को भाजपा ने शामिल भी कराया था और दावा किया जा रहा है कि इस बार कमलनाथ के इस तिलिस्म को तोड़ दिया जाएगा.