ETV Bharat / state

MP की इन 6 लोकसभा सीटों पर आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार, छिंदवाड़ा में अकेले दिख रहे हैं कमलनाथ - Chhindwara Lok Sabha Election 2024 - CHHINDWARA LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए बुधवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा. मतदान को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

chhindwara lok sabha election 2024
MP की इन 6 लोकसभा सीटों पर आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 11:40 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 12:01 PM IST

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसके लिए बुधवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोरगुल थम जाएगा. मतदान के लिए प्रशासन से लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन सीटों में सबसे चर्चित छिंदवाड़ा लोकसभा सीट रही है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार सभी सीटों पर मजबूती से किया, लेकिन कांग्रेस इसमें थोड़ी पीछे दिखाई दी.

एमपी की इन सीटों पर होगा मतदान

शुक्रवार 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों में मतदान होना है. जिनमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीधी, मंडला, बालाघाट और शहडोल की सीट शामिल है. 6 सीटों पर कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं. छिंदवाड़ा में 15, मंडला में 14, बालाघाट में 13, जबलपुर में 19, शहडोल में 10 और सीधी में 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए सबसे ज्यादा घमासान छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर देखने को मिल रहा है. जहां पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित मुख्यमंत्री ने भी करीब 14 सभाएं, 6 रोड शो और 6 दौरे किए हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा की कमान संभाल रखी है.

छिंदवाड़ा में अकेले पड़े कमलनाथ ?

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रोड शो किया. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने प्रचार किया, लेकिन कांग्रेस की तरफ से जबलपुर कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा. वहीं, शहडोल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रचार किया तो बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिखाई दिए. मंडला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार किया तो कांग्रेस की तरफ से यहां पर भी राहुल गांधी ने जनसभाएं की. हालांकि, छिन्दवाड़ा लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ ही मोर्चा संभालते नजर आए, यहां पर किसी भी बड़े नेता ने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार नहीं किया.

कमलनाथ के बंगले पर पहुंची थी पुलिस

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में तो अश्लील वीडियो की भी एंट्री हुई. दरअसल, भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कमलनाथ के निजी सहायक एक फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का प्लान कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने एक पत्रकार को 20 लाख रुपए देने की पेशकश की थी. इस शिकायत पर एक पत्रकार को गिरफ्तार भी किया गया और कमलनाथ के बंगले पर पुलिस पूछताछ करने के लिए पहुंची भी थी.

ये भी पढ़ें:

सिंधिया के पास नहीं है एक भी ज्वेलरी, लेकिन हैरान कर देगी ग्वालियर के महाराज की संपत्ति

लोकसभा चुनाव में क्यों चुप बैठ गए हैं बाबा, नेताओं ने भी कथावाचकों की छोड़ी देहरी

21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर होना है 19 अप्रैल को मतदान

आपको बता दें कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. जिसमें मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा चरण 26 अप्रैल को, तीसरा चरण 7 मई को, चौथा चरण 13 मई को, पांचवां चरण 20 मई को, छठवां चरण 25 मई को और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. फिर मतगणना 4 जून को होगी.

छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसके लिए बुधवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोरगुल थम जाएगा. मतदान के लिए प्रशासन से लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इन सीटों में सबसे चर्चित छिंदवाड़ा लोकसभा सीट रही है. बीजेपी ने चुनाव प्रचार सभी सीटों पर मजबूती से किया, लेकिन कांग्रेस इसमें थोड़ी पीछे दिखाई दी.

एमपी की इन सीटों पर होगा मतदान

शुक्रवार 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों में मतदान होना है. जिनमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, सीधी, मंडला, बालाघाट और शहडोल की सीट शामिल है. 6 सीटों पर कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं. छिंदवाड़ा में 15, मंडला में 14, बालाघाट में 13, जबलपुर में 19, शहडोल में 10 और सीधी में 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए सबसे ज्यादा घमासान छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर देखने को मिल रहा है. जहां पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित मुख्यमंत्री ने भी करीब 14 सभाएं, 6 रोड शो और 6 दौरे किए हैं. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा की कमान संभाल रखी है.

छिंदवाड़ा में अकेले पड़े कमलनाथ ?

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रोड शो किया. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने प्रचार किया, लेकिन कांग्रेस की तरफ से जबलपुर कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा. वहीं, शहडोल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रचार किया तो बीजेपी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिखाई दिए. मंडला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार किया तो कांग्रेस की तरफ से यहां पर भी राहुल गांधी ने जनसभाएं की. हालांकि, छिन्दवाड़ा लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ ही मोर्चा संभालते नजर आए, यहां पर किसी भी बड़े नेता ने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार नहीं किया.

कमलनाथ के बंगले पर पहुंची थी पुलिस

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव में तो अश्लील वीडियो की भी एंट्री हुई. दरअसल, भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कमलनाथ के निजी सहायक एक फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का प्लान कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने एक पत्रकार को 20 लाख रुपए देने की पेशकश की थी. इस शिकायत पर एक पत्रकार को गिरफ्तार भी किया गया और कमलनाथ के बंगले पर पुलिस पूछताछ करने के लिए पहुंची भी थी.

ये भी पढ़ें:

सिंधिया के पास नहीं है एक भी ज्वेलरी, लेकिन हैरान कर देगी ग्वालियर के महाराज की संपत्ति

लोकसभा चुनाव में क्यों चुप बैठ गए हैं बाबा, नेताओं ने भी कथावाचकों की छोड़ी देहरी

21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर होना है 19 अप्रैल को मतदान

आपको बता दें कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में 7 चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. जिसमें मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा चरण 26 अप्रैल को, तीसरा चरण 7 मई को, चौथा चरण 13 मई को, पांचवां चरण 20 मई को, छठवां चरण 25 मई को और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. फिर मतगणना 4 जून को होगी.

Last Updated : Apr 17, 2024, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.