छिन्दवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बीसापुर गांव में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 लाख 94 हजार रुपए बरामद किए थे. इस पर भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता नकुलनाथ को चुनाव जिताने के लिए पैसे बांट रहे थे. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे अर्थतंत्र का उपयोग बताते हुए छिंदवाड़ा लोकसभा को संवेदनशील घोषित करने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि जिस व्यक्ति की कार में पैसे पकड़े गए हैं वह पार्टी का कार्यकर्ता नहीं है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर लगाए आरोप
कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 40 सालों से छिंदवाड़ा में कमलनाथ धनबल और बाहुबल से चुनाव जीतते हैं. उसी राह पर उनके बेटे नकुलनाथ चल रहे हैं. एक कार्यकर्ता के पास से 4 लाख 94 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं और एक लिस्ट भी बरामद हुई है. जिसमें उन सरपंच और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम लिखे थे, जिन तक पैसे पहुंचाने का आरोप है. मौके पर छिंदवाड़ा एसडीएम भी पहुंचे थे, जिन्होंने पंचनामे की कार्रवाई की है.
संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने की मांग
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में पिछले 40 सालों से कमलनाथ लगातार राजनीति करते हैं और उनका बड़ा नेटवर्क है. ऐसे में वे धनबल के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं. इसलिए छिंदवाड़ा को संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने के लिए बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के पास पहुंचेगा, ताकि छिंदवाड़ा में निष्पक्ष चुनाव हो सके. विजयवर्गीय ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछले तीन से चार दिनों के बीच कहीं शराब बंटने की शिकायत तो कहीं बर्तन बंटने की शिकायत के साथ ही समाज के वर्गों को प्रलोभन दिया जा रहा है. कमलनाथ अपने बंगले में बैठक कर रहे हैं और वहां हर दिन लाखों रुपए बांटे जा रहे हैं.
मुश्किल में कांग्रेस के इन दिग्गजों की सियासी पारी, क्या कमलनाथ दिग्विजय फतह कर पाएंगे चुनावी मैदान कमलनाथ के गढ़ में जेपी नड्डा भरेंगे जीत की हुंकार, शुक्रवार को चुनावी सभा को करेंगे संबोधित |
कांग्रेस करेगी मानहानि का मुकदमा
कांग्रेस के प्रवक्ता गुंजन शुक्ला ने कहा है कि भाजपा के प्रत्याशी सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगा रहे हैं कि मैं (गुंजन शुक्ला) और कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर मोहनिया को रुपए बांटते-बांटते पकड़ा गया है और दोनों लोग भाग गए हैं, लेकिन वास्तविकता ये है कि ना मौके पर मैं मौजूद था और ना ही रघुवीर मोहने थे. लेकिन भाजपा के दबाव के चलते पुलिस ने रघुवीर मोहनिया के घर में चेकिंग की, लेकिन उन्हे वहां से कुछ नहीं मिला. मैं मानहानि का मुकदमा भी करने वाला हूं. कांग्रेस प्रवक्ता गुंजन शुक्ला ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा के चुनाव को बंगाल की तर्ज पर लड़ना चाह रहे हैं.