छिन्दवाड़ा. बीजेपी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सेंध लगाने की पूरी तैयारी कर चुकी है, वहीं कमलनाथ ने भी खतरे को भांपते हुए खुद मोर्चा संभाल रखा है. वे लगातार छिंदवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा उनका परिवार है और वहां के लोगों ने हमेशा उनका साथ दिया है. कमलनाथ ने यहां आदिवासियों के बहाने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा.
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
कमलनाथ ने कहा, ' छिन्दवाड़ा परिवार के सदस्यों ने हमेशा ही मेरा साथ दिया है, उनके इसी प्यार से मिली शक्ति की वजह से मैं पिछले 44 वर्षों से निरंतर अपने छिन्दवाड़ा परिवार की सेवा में लगा हूं.' उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ' आदिवासी के पैर धुलाकर उनके सम्मान का ढोंग रचने वाली भाजपा के 20 वर्षों के कार्यकाल में गरीब आदिवासियों पर सर्वाधिक अपराध घटित हुए हैं. '
चुनावी लाभ लेने के लिए बनते हैं आदिवासी हितैषी : कमलनाथ
कमलनाथ ने आगे कहा, ' राष्ट्रीय अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. म.प्र. आदिवासी अपराध में देश में नम्बर एक पर है, इससे साफ होता है कि भाजपा केवल चुनावी लाभ अर्जित करने के लिए आदिवासी हितैषी होने का ढोंग करती है. उनका मन और मस्तिष्क आदिवासी अत्याचार से भरा हुआ है. महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. आज प्रत्येक सामग्री उम्मीद से अधिक महंगी हो चुकी है और भाजपा अपने भाषणों में सम्पन्न और खुशहाल म.प्र. का बखान करते नहीं थकती, जबकि हकीकत आप सभी के सामने है.'
आदिवासियों को आपस में लड़ा रही कांग्रेस : विवेक बंटी साहू
बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ के बयान पर कहा, ' कांग्रेस देशभर में धार्मिक तुष्टिकरण, जातिभेद के बाद छिंदवाड़ा में आदिवासी समाज में विभेद पैदा करने की साजिश पर काम कर रही है. जिसके तहत आदिवासी से आदिवासी को लड़वाने, उनमें विभाजन कर राजनीतिक फायदा उठाना की लालसा दिखाई दे रही है, जिसके लिए बाकायदा कांग्रेस का समर्थन करने वालों को कट्टर और सच्चा आदिवासी बताया जा रहा है, वहीं अपनी अस्मिता और सम्मान के लिए लड़ने वाले आदिवासी नेताओं को ‘बिका हुआ और गद्दार‘ कहकर संबोधित किया जा रहा है.'