ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में बवाल, पुलिस ने लाठियां भांजी, आंसू गैस के गोले छोड़े

छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में मूर्ति खंडित करने से लोग गुस्से में उबल पड़े. शहर को बंद कर दिया. जमकर हंगामा हुआ.

Chhindwara Junnardev hungama
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में बवाल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 3:26 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव में सोमवार सुबह तनाव व्याप्त हो गया. दरअसल, गणेश मूर्ति तोड़ने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली तो वे घरों से निकल कर सड़कों पर पहुंच गए. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मांग के साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की. इस दौरान पूरे शहर को बंद करने के लिए भीड़ निकल पड़ी. गुस्साए लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.

गणेश प्रतिमा को खंडित करने से लोग भड़के

मामले के अनुसार रविवार रात को जुन्नारदेव के वार्ड नंबर 8 में एक मंदिर की गणेश प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सोमवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जुन्नारदेव शहर को बंद कराया गया. इसी दौरान कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर भारी पुलिस तैनात किया गया. पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन हालात काबू से बाहर होने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

मूर्ति तोड़ने के विरोध में बाजार बंद कर प्रदर्शन (ETV BHARAT)
Chhindwara Junnardev hungama
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में लोगों का गुस्सा भड़का (ETV BHARAT)
Chhindwara Junnardev hungama
मूर्ति तोड़ने के विरोध में लोगों ने बाजार किया बंद (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर जूते रखने वाला आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस ने किया था प्रदर्शन

रानी कमलापति का अपमान नहीं सहेगा भोपाल, सांसद ने की आरोपी पर रासुका लगाने की मांग

पूरे जिले का पुलिस बल मौके पर तैनात

गणेश मंदिर में मूर्ति तोड़ने के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन अड़े रहे. पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने. पूरे जिले से करीब 1 हजार पुलिस जवानों को मौके पर तैनात किया गया. एसपी मनीष खत्री ने इस मामले में बताया "दो युवकों द्वारा गणेश मूर्ति को खंडित किया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानून व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है."

छिंदवाड़ा। जिले के जुन्नारदेव में सोमवार सुबह तनाव व्याप्त हो गया. दरअसल, गणेश मूर्ति तोड़ने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली तो वे घरों से निकल कर सड़कों पर पहुंच गए. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मांग के साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की. इस दौरान पूरे शहर को बंद करने के लिए भीड़ निकल पड़ी. गुस्साए लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.

गणेश प्रतिमा को खंडित करने से लोग भड़के

मामले के अनुसार रविवार रात को जुन्नारदेव के वार्ड नंबर 8 में एक मंदिर की गणेश प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. सोमवार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जुन्नारदेव शहर को बंद कराया गया. इसी दौरान कुछ लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर भारी पुलिस तैनात किया गया. पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन हालात काबू से बाहर होने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

मूर्ति तोड़ने के विरोध में बाजार बंद कर प्रदर्शन (ETV BHARAT)
Chhindwara Junnardev hungama
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में लोगों का गुस्सा भड़का (ETV BHARAT)
Chhindwara Junnardev hungama
मूर्ति तोड़ने के विरोध में लोगों ने बाजार किया बंद (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर जूते रखने वाला आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस ने किया था प्रदर्शन

रानी कमलापति का अपमान नहीं सहेगा भोपाल, सांसद ने की आरोपी पर रासुका लगाने की मांग

पूरे जिले का पुलिस बल मौके पर तैनात

गणेश मंदिर में मूर्ति तोड़ने के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन अड़े रहे. पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने. पूरे जिले से करीब 1 हजार पुलिस जवानों को मौके पर तैनात किया गया. एसपी मनीष खत्री ने इस मामले में बताया "दो युवकों द्वारा गणेश मूर्ति को खंडित किया गया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानून व्यवस्था ना बिगड़े, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.