छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पीपरडहा गांव में तेज बारिश की चलते कच्चा मकान ढह जाने से 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों मासूम पुराने मकान के पास खेल रही थीं. इसी दौरान दीवार ढह गई और वह उसमें दब गई थी. इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है. वहीं सांसद विवेक बंटी साहू ने परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की है.
कच्चे मकान के ढहने से हुआ हादसा
तामिया थाना प्रभारी विजय ठाकुर ने बताया कि ''देलाखारी के पीपरडहा गांव में बारिश के चलते पुराने कच्चे मकान की दीवार गिरने से 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई है. सुंदर लाल भारती ने कुछ दिन पहले ही अपने पुराने मकान को खाली कर नए मकान में शिफ्ट हुए थे और बगल में ही कच्चे मकान के पास सुंदरलाल की 3 साल की बेटी इंदु भारती और उनके भाई की बेटी संजना भारती जो 4 साल की थी, ये दोनों खेल रही थी. तभी बारिश से नमी के चलते इस मकान की दीवार गिर गई और मलबे में दोनों मासूम दब गई थी.
बच्चों ने दी परिजनों को हादसे की सूचना
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पास में खेल रहे बच्चों ने परिजनों को दी. परिजन जैसे ही पुराने मकान के पास पहुंचे तो उन्होंने बच्चियों को दबा हुआ देखा. फिर आनन-फानन मलवा हटाने का काम शुरू किया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों मासूम की दबने की वजह से मौत हो चुकी थी. रक्षाबंधन के दूसरे दिन छिंदवाड़ा जिले में भुजरिया का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. पीपरडहा गांव में भी त्यौहार की खुशियां मनाई जा रही थी और भारती परिवार भी तैयारी में जुटा हुआ था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने त्योहार की खुशी को मातम में बदल दिया. ये सूचना मिलते ही सांसद विवेक बंटी साहू ने गहरा शोक जताया और तामिया जनपद अध्यक्ष तुलसा परतेती को गांव में भेजकर परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की है.