छिन्दवाड़ा: पानी में तैरते लोहे के पलंग और घर में उतराता सामान यह नजारा कोई नदी या तालाब का नहीं बल्कि सड़कों का है. बता दें कि मंगलवार को छिंदवाड़ा के परासिया में हुई मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए. जिसके चलते घरों में दुकानों में पानी घुस गया. वहीं घरों का सामान सड़कों में तैरते हुए दिखाई देने लगा. बारिश के चलते चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था और सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं.
सड़कों में दिखा नदियों जैसा नजारा
परासिया में हुई झमाझम बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया और नाले उफान पर चलने गए. बारिश का पानी निचले इलाकों में भर गया. चारों तरफ बाढ़ जैसे हालात नजर आए. सड़कों का नजारा ऐसा था जैसे नदी या कोई तालाब हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह सड़कोंं पर लोहे के पलंग बहते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कई घरों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया. जिसकी वजह से घर का सामान सड़कों पर उतरने लगा.
सांसद ने कहा- पीड़ितों को तत्काल दी जाए राहत
परासिया में बारिश ने शहर को अस्त व्यस्त कर दिया. इस बारिश से सैंकड़ों मकानों में पानी समा गया. वहीं कुछ मकान क्षतिग्रस्त भी हो गए. बारिश से हुए नुकसान की खबर के बाद सांसद विवेक बंटी साहू ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और परासिया नगर पालिका से चर्चा की. इसके बाद सांसद ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर पीड़ितों की सुध लें और उचित व्यवस्थाएं बनाएं. सांसद विवेक बंटी साहू ने प्रशासन से कहा कि "बारिश से जो नुकसान हुआ है. उसका आंकलन कर पीड़ितों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा."