ETV Bharat / state

किसान के घर भोजन करेंगे मध्यप्रदेश के राज्यपाल, 2 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर, ऐसा है पूरा कार्यक्रम - Governors Chhindwara Visit

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल 2 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा में रहेंगे. इस दौरान वे राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित लोगों से भी मुलाकात करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर में भोजन भी करेंगे.

GOVERNORS CHHINDWARA VISIT
2 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 8:26 AM IST

Updated : Sep 26, 2024, 9:09 AM IST

छिन्दवाड़ा : मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 26 और 27 सितंबर 2024 को छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर होंगे. उनके आगमन से पहले कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने तामिया के छिंदी, सिधौली और आंगनबाड़ी केंद्र बड्डाढाना सहित अन्य क्षेत्रों में तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान एसपी मनीष खत्री, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

राज्यपाल के दौरे को लेकर छिंदवाड़ा में तैयारियां पूरी (ETV Bharat)

पीएम आवास योजना के हितग्राही के घर करेंगे भोजन

राज्यपाल 26 सितंबर को छिंदी हेलीपैड पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. यहां से वे छिंदी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करेंगे और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे ग्राम सिधौली में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और एक मंचीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

ऐसा है राज्यपाल का पूरा कार्यक्रम

दोपहर 1 बजे राज्यपाल प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के घर भोजन करेंगे. इसके बाद राज्यपाल वे छिंदी हेलीपैड से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगे. जिसके बाद सर्किट हाउस छिंदवाड़ा पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन 27 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे राज्यपाल राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें:

सुरेश कुमार कैत बने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस, CAA-जामिया केस से जुड़े थे

मध्य प्रदेश को मिले 4 नए सूचना आयुक्त, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

भारिया परिवार के घर में भोजन कर चुके हैं राज्यपाल

राज्यपाल मंगू भाई पटेल का छिंदवाड़ा जिले में यह दूसरा दौरा है. इसके पहले राज्यपाल 1 दिसंबर 2021 को पातालकोट के अंतिम गांव कारेआम पहुंचे थे और उन्होंने सुखवती भारिया के घर में भोजन भी किया था. उस दौरान 2 दिनों के दौरे पर राज्यपाल ने आदिवासियों की चौपाल भी लगाई थी और उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा भी दिलाया था.

छिन्दवाड़ा : मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 26 और 27 सितंबर 2024 को छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर होंगे. उनके आगमन से पहले कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने तामिया के छिंदी, सिधौली और आंगनबाड़ी केंद्र बड्डाढाना सहित अन्य क्षेत्रों में तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान एसपी मनीष खत्री, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

राज्यपाल के दौरे को लेकर छिंदवाड़ा में तैयारियां पूरी (ETV Bharat)

पीएम आवास योजना के हितग्राही के घर करेंगे भोजन

राज्यपाल 26 सितंबर को छिंदी हेलीपैड पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. यहां से वे छिंदी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करेंगे और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे ग्राम सिधौली में आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और एक मंचीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

ऐसा है राज्यपाल का पूरा कार्यक्रम

दोपहर 1 बजे राज्यपाल प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी के घर भोजन करेंगे. इसके बाद राज्यपाल वे छिंदी हेलीपैड से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगे. जिसके बाद सर्किट हाउस छिंदवाड़ा पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम होगा. अगले दिन 27 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे राज्यपाल राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें:

सुरेश कुमार कैत बने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस, CAA-जामिया केस से जुड़े थे

मध्य प्रदेश को मिले 4 नए सूचना आयुक्त, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

भारिया परिवार के घर में भोजन कर चुके हैं राज्यपाल

राज्यपाल मंगू भाई पटेल का छिंदवाड़ा जिले में यह दूसरा दौरा है. इसके पहले राज्यपाल 1 दिसंबर 2021 को पातालकोट के अंतिम गांव कारेआम पहुंचे थे और उन्होंने सुखवती भारिया के घर में भोजन भी किया था. उस दौरान 2 दिनों के दौरे पर राज्यपाल ने आदिवासियों की चौपाल भी लगाई थी और उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा भी दिलाया था.

Last Updated : Sep 26, 2024, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.