छिंदवाड़ा। शहर के चंदन गांव स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय के स्टोर रूम में आग लग गई. आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. यहां मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद 11 फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. आग का विकराल रूप देखकर जिला प्रशासन ने आसपास के मकानों को तुरंत खाली कराया. क्योंकि यहां भी आग फैलने की आशंका बढ़ गई थी.
नुकसान का आकलन नहीं हो सका
एसडीएम सुधीर जैन ने टीम के साथ रिहायशी क्षेत्र के कई मकानों को खाली करवाया. इस बीच शहर और आसपास के क्षेत्र से फायर ब्रिगेड बुलाई गईं और आग बुझाने का प्रयास किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं लगाया जा सकता है. ज्यादातर स्क्रैप जला है. आग कैसे लगी, इस बात का पता जांच के बाद ही चल सकेगा.
ALSO READ: |
शिवपुरी में ट्रक में लगी आग
शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कोटा झांसी फोरलेन हाईवे स्थित NH-27 पर एक ट्रक सड़क हादसे का शिकार हो गया. ट्रक सड़क से नीचे उतरकर एक चबूतरा से टकराया. इसके बाग आग भड़क गई. पुलिस ने पानी के टैंकर की मदद से आग पर जैसे-तैसे काबू पाया. ये ट्रक मंदसौर से लहुसन भरकर कोलकाता की ओर जा रहा था. फूला माता मंदिर नगरिया धर्म कांटा के पास मवेशी को बचाने के फेर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतककर चबूतरा से टकरा गया. कैबिन में उठती चिंगारी को देख ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. इसके बाद ट्रक का कैबिन धू-धू कर जलने लगा.