छिंदवाड़ा : बटकाखापा रेंज में पदस्थ वनपाल पर ग्रामीणों ने धर्मांतरण सहित कई संगीन आरोप लगाए. इस बारे में ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत की. शिकायत मुख्यमंत्री को भी भेजी गई. इस मामले में जब डीएफओ द्वारा टीम से जांच कराई गई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. प्रारंभिक रूप से आरोप सही पाए जाने के बाद डीएफओ ने वनपाल को सस्पेंड कर दिया और उसे चौरई अटैच कर दिया है.
वनपाल पर ग्रामीणों ने ये आरोप लगाए
गौरतलब है कि बटका खापा रेंज के अतरिया बीट में पदस्थ कार्यवाहक वनपाल सत्यनारायण ठाकुर के खिलाफ ग्रामीण लामबद्ध हो गए थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वनपाल सत्यनारायण ठाकुर भोलेभाले आदिवासियों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा है. इसके साथ ही वनपाल द्वारा क्षेत्र में कई तरह की संदिग्ध गतिविधियां भी की जा रही हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीएम आवास योजना में भी राशि की मांग की जा रही है. ग्रामीणों ने शिकायतों का ब्यौरा अधिकारियों को सौंपा.
- 9 वर्षीय बच्चे के पिता ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- एमपी में धर्मांतरण का रैकेट संचालित
- ग्वालियर में मजदूरों के धर्मांतरण की कोशिश, प्रचार-प्रसार के दौरान एक युवक गिरफ्तार
जांच टीम ने ग्रामीणों के आरोप सही पाए
मामले की जांच के लिए डीएफओ बृजेंद्र श्रीवास्तव ने अमरवाड़ा एसडीओ सिद्धार्थ दीपांकर के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने ग्रामीणों के आरोप सही पाए गए. इस आधार पर डीएफओ बृजेन्द्र श्रीवास्तव ने वनपाल सत्यनारायण ठाकुर को निलंबित करते हुए चौरई अटैच कर दिया. जांच में पाया गया कि वनपाल द्वारा क्षेत्र में धर्मांतरण के लिए लोगों को उकसाया जा रहा है. रोजाना किसी न किसी से चर्चा करने के बाद उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है.