ETV Bharat / state

बाघों की रक्षा के लिए जन्मा नन्हा मेहमान, पेंच टाइगर रिजर्व में किलकारी का वीडियो हो रहा खूब शेयर - Sheron Gives Birth Baby Elephant - SHERON GIVES BIRTH BABY ELEPHANT

पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर किलकारियां गूंज उठी हैं. यहां हथिनी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. इस हथिनी का नाम शेरोन है, जो अंडमान द्वीप से 2009 में लाई गई थी. बताया गया है कि नवजात और मां दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डॉ. अखिलेश मिश्रा और चारा कटर महवात के द्वारा इनकी देखरेख हो रही है.

SHERON GIVES BIRTH BABY ELEPHANT
पेंच टाइगर रिजर्व में गूंजी किलकारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 7:54 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 10:25 AM IST

छिंदवाड़ा: पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर किलकारी गूंजी है. अंडमान द्वीप से लाई गई हथिनी ने नर बच्चे को जन्म दिया है. बता दें कि बाघ और तेंदुए आदि के सुरक्षा के लिए हाथी को काम में लिया जाता है. फिलहाल पेंच टाइगर रिजर्व में 10 विभागीय हाथी कार्रयत हैं. इन हाथियों की मदद से विशेष गश्‍ती, टाइगर मॉनिटरिंग, वन्य प्राणी अनुश्रवण, वन्य प्राणी ट्रांसलोकेशन और खास तौर पर मानसून गश्‍ती की जाती है.

2009 में लाई गई थी शेरोन

पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया है कि "पेंच टाईगर रिजर्व में शेरोन नाम की हथिनी ने एक नर शावक को जन्म दिया है. यह हथिनी साल 2009 में अंडमान दीप समूह से पेंच टाइगर रिजर्व में लाई गई थी." उन्होंने बताया कि नवजात और मां दोनों स्वस्थ हैं. वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा इनका पूरा ध्यान रख रहे हैं. वहीं, शेरोन के महावत व चारा कटर हथिनी और उसके नवजात की देखरेख कर रहे हैं.

अंडमान द्वीप से लाई गई शेरोन ने दिया बच्चे को जन्म (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बांधवगढ़ में 60 साल की अनारकली ने दिया गोल-मटोल बच्चे को जन्म, सोनपुर मेले से लाई गई थी

पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ा हाथियों का कुनबा, हथनी कृष्णकली ने दिया पहली बार बच्चे को जन्म

जंगली जानवरों की सुरक्षा का काम करता है हाथी

टाइगर रिजर्व में बाघ या तेंदुआ कभी-कभी ऐसे स्थानों पर फंस जाते हैं, जहां से उसे वाहनों की मदद से निकालना मुश्किल होता है. कई बार ऐसी जगहों पर पैदल जाना भी खतरनाक होता है. इन जगहों पर हाथियों की मदद से मेडिकल सुविधा और रेस्क्यू दल पहुंचते हैं. इसलिए टाइगर रिजर्व में हाथियों को तैनात किया गया है. फिलहाल पेंच टाइगर रिजर्व में 7 नर (जंगबहादुर, गणेश, जनरल करियप्पा, जनरल थिमैय्या, बाली, लव और मारुति) और 3 मादा (सरस्वती, शेरोन और दामिनी) हाथी कार्यरत हैं.

छिंदवाड़ा: पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर किलकारी गूंजी है. अंडमान द्वीप से लाई गई हथिनी ने नर बच्चे को जन्म दिया है. बता दें कि बाघ और तेंदुए आदि के सुरक्षा के लिए हाथी को काम में लिया जाता है. फिलहाल पेंच टाइगर रिजर्व में 10 विभागीय हाथी कार्रयत हैं. इन हाथियों की मदद से विशेष गश्‍ती, टाइगर मॉनिटरिंग, वन्य प्राणी अनुश्रवण, वन्य प्राणी ट्रांसलोकेशन और खास तौर पर मानसून गश्‍ती की जाती है.

2009 में लाई गई थी शेरोन

पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया है कि "पेंच टाईगर रिजर्व में शेरोन नाम की हथिनी ने एक नर शावक को जन्म दिया है. यह हथिनी साल 2009 में अंडमान दीप समूह से पेंच टाइगर रिजर्व में लाई गई थी." उन्होंने बताया कि नवजात और मां दोनों स्वस्थ हैं. वरिष्ठ वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा इनका पूरा ध्यान रख रहे हैं. वहीं, शेरोन के महावत व चारा कटर हथिनी और उसके नवजात की देखरेख कर रहे हैं.

अंडमान द्वीप से लाई गई शेरोन ने दिया बच्चे को जन्म (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बांधवगढ़ में 60 साल की अनारकली ने दिया गोल-मटोल बच्चे को जन्म, सोनपुर मेले से लाई गई थी

पन्ना टाइगर रिजर्व में बढ़ा हाथियों का कुनबा, हथनी कृष्णकली ने दिया पहली बार बच्चे को जन्म

जंगली जानवरों की सुरक्षा का काम करता है हाथी

टाइगर रिजर्व में बाघ या तेंदुआ कभी-कभी ऐसे स्थानों पर फंस जाते हैं, जहां से उसे वाहनों की मदद से निकालना मुश्किल होता है. कई बार ऐसी जगहों पर पैदल जाना भी खतरनाक होता है. इन जगहों पर हाथियों की मदद से मेडिकल सुविधा और रेस्क्यू दल पहुंचते हैं. इसलिए टाइगर रिजर्व में हाथियों को तैनात किया गया है. फिलहाल पेंच टाइगर रिजर्व में 7 नर (जंगबहादुर, गणेश, जनरल करियप्पा, जनरल थिमैय्या, बाली, लव और मारुति) और 3 मादा (सरस्वती, शेरोन और दामिनी) हाथी कार्यरत हैं.

Last Updated : Sep 28, 2024, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.