छिन्दवाड़ा। 19 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में बीजेपी के लिए प्रचार करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को पहुंचे. हालांकि शाह के 4 घण्टे देरी से पहुंचने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अमित शाह ने यहां करीब 700 मीटर का रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.
अमित शाह के साथ दिग्गजों ने दिखाई ताकत
चुनाव प्रचार खत्म होने के 1 दिन पहले छिंदवाड़ा लोकसभा में रोड शो करने अमित शाह पहुंचे. अमित शाह ने छिंदवाड़ा के फवारा चौक से छोटी बाजार तक करीब 700 मीटर का रोड शो किया. इस रोड शो में अमित शाह के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे. दरअसल 17 अप्रैल को शाम 5:00 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी और 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा लोकसभा में मतदान होने हैं.
इस वजह से देरी से पहुंचे शाह
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को 4:30 बजे छिंदवाड़ा में पहुंचकर रोड शो करना था, लेकिन गृहमंत्री का कार्यक्रम लेट हो गया. दरअसल, मौसम खराब होने के कारण शाह का हेलीकॉप्टर छिंदवाड़ा हवाई पट्टी पर नहीं उतर पाया. जिसकी वजह से केंद्रीय गृहमंत्री महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सड़क के रास्ते छिंदवाड़ा पहुंचे और इसी कारण से शाह करीब 4 घंटे देरी से कार्यक्रम में शामिल हो पाए.
राम मंदिर और दुर्गा मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम किया गया कैंसिल
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी गई थी कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फव्वारा चौक से बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार तक रोड शो करेंगे. इसके बाद वह छोटी बाजार के राम मंदिर में दर्शन करने के बाद बड़ी माता मंदिर में भी दर्शन करेंगे, लेकिन अमित शाह दोनों मंदिरों में नहीं पहुंचे. मंदिरों में बाकायदा पुजारी पूजा के लिए तैनात किए गए थे और सारी व्यवस्थाएं की गई थीं. दोनों मंदिरों में पार्टी के कार्यकर्ता और लोग अमित शाह का इंतजार करते रहे.
ये भी पढ़ें तथाकथित अश्लील वीडियो मामले में नया मोड, कमलनाथ के PA ने जवाब के लिए पुलिस से मांगा समय एमपी में पहले चरण की 6 सीटों पर प्रचार, कौन पिच पर नहीं उतरा, कौन हुआ बाउंड्री पार |
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है और इस सीट से कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है. नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के बंटी साहू से है। आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट को छोड़कर बाकी सभी 28 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. इस बार बीजेपी इस सीट पर पूरा जोर लगा रही है.