ETV Bharat / state

'नाथ को मात' देने छिंदवाड़ा में रात रुककर स्पेशल प्लान बनाएंगे अमित शाह, कई बड़े नेता जमाए हैं डेरा - AMIT SHAH IN CHHINDWARA - AMIT SHAH IN CHHINDWARA

लोकसभा चुनाव को लेकर छिंदवाड़ा में प्रचार-प्रसार करने के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रोड शो करेंगे. इसके साथ ही शाह छिंदवाड़ा में रात रुककर विशेष प्लानिंग बनाएंगे. छिंदवाड़ा में भाजपा के कई नेता पहले ही डेरा जमाए हुए हैं.

amit shah visit to chhindwara
छिंदवाड़ा में रात रुककर अमित शाह बनाएंगे स्पेशल प्लान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 7:31 AM IST

छिन्दवाड़ा. मध्य प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा में प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं. मंगलवार 16 अप्रैल को बीजेपी अमित शाह यहां रोड शो भी करेंगे. इसके बाद वे छिंदवाड़ा में ही नाइट स्टे करेंगे. अब तक सबसे ज्यादा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में प्रचार की कमान संभाली है, तो वहीं अकेले पड़ चुके कमलनाथ भी मैदान में डटे हुए हैं.

बीजेपी लगा रही एड़ी-चोटी को जोर

नाक का सवाल बन चुकी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है. छिंदवाड़ा लोकसभा में अगर प्रचार करने वाले नेताओं की बात करें तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां प्रचार कर चुके हैं. वहीं वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तो छिंदवाड़ा में ही डेरा जमाया हुआ है.

बेटे के लिए कमलनाथ ने संभाला मोर्चा

वहीं अगर कांग्रेस पार्टी की बात करें तो बेटे और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नकुलनाथ के लिए सिर्फ कमलनाथ और उनके परिवार को लोग ही मैदान में नजर आ रहे हैं. कमलनाथ के अलावा छिंदवाड़ा जिले में किसी भी कांग्रेस के बड़े नेता ने सभा नहीं की है. नकुलनाथ के पर्चा दाखिल करने के समय ही एक सभा में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और उमंग सिंघार प्रचार करने पहुंचे थे. इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री वाला बच्चन नकुलनाथ के साथ लगातार सभा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

भाजपा का चुनावी दांव : विपक्ष के हाथ मुद्दा न लग जाए, बचने के लिए घोषणापत्र में NRC का जिक्र नहीं

भोपाल में 24000 रुपए की चिल्लर लेकर पहुंचा प्रत्याशी, पांच बोरियों को गिनने में अधिकारियों को छूटे पसीने

रोड शो के बाद छिंदवाड़ा में रात रुकेंगे अमित शाह

मंगलवार को अमित शाह छिंदवाड़ा में करीब आधा किलोमीटर का रोड शो करेंगे और उसके बाद छिंदवाड़ा में ही रात रुककर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. छिंदवाड़ा लोकसभा में 19 अप्रैल को मतदान होना है. हर बूथ में किस तरीके की प्लानिंग होगी और कार्यकर्ता कैसे मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए अपील करेंगे. इन सभी बातों की जानकारी अमित शाह के द्वारा दी जाएगी.

छिन्दवाड़ा. मध्य प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा में प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच रहे हैं. मंगलवार 16 अप्रैल को बीजेपी अमित शाह यहां रोड शो भी करेंगे. इसके बाद वे छिंदवाड़ा में ही नाइट स्टे करेंगे. अब तक सबसे ज्यादा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में प्रचार की कमान संभाली है, तो वहीं अकेले पड़ चुके कमलनाथ भी मैदान में डटे हुए हैं.

बीजेपी लगा रही एड़ी-चोटी को जोर

नाक का सवाल बन चुकी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को जीतने के लिए भाजपा पूरा जोर लगा रही है. छिंदवाड़ा लोकसभा में अगर प्रचार करने वाले नेताओं की बात करें तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहां प्रचार कर चुके हैं. वहीं वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तो छिंदवाड़ा में ही डेरा जमाया हुआ है.

बेटे के लिए कमलनाथ ने संभाला मोर्चा

वहीं अगर कांग्रेस पार्टी की बात करें तो बेटे और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नकुलनाथ के लिए सिर्फ कमलनाथ और उनके परिवार को लोग ही मैदान में नजर आ रहे हैं. कमलनाथ के अलावा छिंदवाड़ा जिले में किसी भी कांग्रेस के बड़े नेता ने सभा नहीं की है. नकुलनाथ के पर्चा दाखिल करने के समय ही एक सभा में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और उमंग सिंघार प्रचार करने पहुंचे थे. इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री वाला बच्चन नकुलनाथ के साथ लगातार सभा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

भाजपा का चुनावी दांव : विपक्ष के हाथ मुद्दा न लग जाए, बचने के लिए घोषणापत्र में NRC का जिक्र नहीं

भोपाल में 24000 रुपए की चिल्लर लेकर पहुंचा प्रत्याशी, पांच बोरियों को गिनने में अधिकारियों को छूटे पसीने

रोड शो के बाद छिंदवाड़ा में रात रुकेंगे अमित शाह

मंगलवार को अमित शाह छिंदवाड़ा में करीब आधा किलोमीटर का रोड शो करेंगे और उसके बाद छिंदवाड़ा में ही रात रुककर पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. छिंदवाड़ा लोकसभा में 19 अप्रैल को मतदान होना है. हर बूथ में किस तरीके की प्लानिंग होगी और कार्यकर्ता कैसे मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए अपील करेंगे. इन सभी बातों की जानकारी अमित शाह के द्वारा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.