छिंदवाड़ा। लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब अमरवाड़ा विधानसभा को भी अपने कब्जे में करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है. जिसके चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अमरवाड़ा में डेरा डाल दिया है और लगातार प्रचार भी कर रहे हैं. गुरुवार रात को CM मोहन यादव ने अमरवाड़ा के व्यापारिक संगठन और सामाजिक संगठनों के लोगों से मुलाकात की. तो वहीं कांग्रेस भी अपनी परंपरागत सीट को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
छिंदवाड़ा के सभी समाजों के नागरिक प्रगति के लिए सहभागिता को तैयार हैं। आज छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर आयोजित यादव, बंजारा और डेहरिया समाज की बैठकों में सहभागिता की।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 4, 2024
बैठकों में कैबिनेट में साथी, बहन @SampatiyaUikey जी, राज्यसभा सांसद, बहन… pic.twitter.com/QYCfKSo6GZ
व्यापारी और सामाजिक संगठनों की सीएम ने ली बैठक
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने समाज के सभी वर्गों को सम्मान देने का काम किया है. भाजपा सरकारों ने सभी समाज के जननायकों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, शूरवीरों, महापुरुषों को सम्मान देने का काम किया गया है. आदिवासी समाज की गौरव रानी दुर्गावती के सम्मान में मध्यप्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक जबलपुर में आयोजित की गई. समाज के सभी वर्गों के विश्वास और आशीर्वाद से ही भाजपा को मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें विजय प्राप्त हुई है. समाज के सभी वर्गों, बुद्धिजीवियों के आशीर्वाद से भाजपा अमरवाड़ा उपचुनाव में भी ऐतिहासित विजय प्राप्त करेगी.''
आदिवासी समाज का कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ''कांग्रेस पार्टी और उसकी सरकार ने आदिवासी समाज का हमेशा अपमान किया है, उन्हें सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासी दिवस घोषित करने के साथ ही पीएम जन-मन योजना के माध्यम से समाज के लोगों के उत्थान के लिए कार्यक्रम किया है. सागर जिले में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर का स्मारक बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में 15 नवंबर को प्रति वर्ष आदिवासी गौरव दिवस मनाया जा रहा है.'' मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने सागर राज्य विश्वविद्यालय का नाम लोधी समाज की आराध्य वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम पर रखकर सम्पूर्ण लोधी समाज का सम्मान बढ़ाया है.''
आज छिंदवाड़ा ज़िले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी श्री धीरनशा सुखरामदास ( दादा जी ) के समर्थन में अमरवाड़ा विधानसभा के गाँव छिंदी में जनसभा को संबोधित किया।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 4, 2024
जय कांग्रेस। विजय कांग्रेस। pic.twitter.com/WXmJjPSYTB
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ ने भी डाला डेरा
अमरवाड़ा विधानसभा में 2013 से कांग्रेस ने जीत हासिल करते आई है. लेकिन इस बार कांग्रेस के विधायक कमलेश प्रताप शाह बीजेपी में चले गए इसलिए उपचुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस अपनी इस सीट को बचाकर रखना चाहती है इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी लगातार इलाके में दौरा कर रहे हैं और वे कांग्रेस से बीजेपी में गए पूर्व विधायक कमलेश प्रताप शाह को भ्रष्टाचारी और आदिवासियों के साथ धोखा करने वाला बात रहे हैं. कमलनाथ अपने 42 सालों के विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
आज #अमरवाड़ा विधानसभा के ग्राम डोंगरा में हमारे आदिवासी साथी बर्जनलाल जी के निवास पर सभी साथियों के साथ भोजन किया एवं परिजनों से मुलाक़ात की।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) July 3, 2024
स्वादिष्ट भोजन और परिवार से मिले अभूतपूर्व स्नेह के लिए धन्यवाद। pic.twitter.com/FyVa9yLVwM
जीतू पटवारी का आदिवासी के घर भोजन
कमलनाथ ने गुरुवार को अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा सुखरामदास के समर्थन में गाँव छिंदी में जनसभा को संबोधित किया. वहीं जीतू पटवारी ने अमरवाड़ा विधानसभा के सलैया, तेदनी एवं जोगीवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह इनवाती जी के समर्थन में जनसंपर्क किया. बुधवार को जीतू पटवारी ने ग्राम डोंगरा में आदिवासी बर्जनलाल के निवास पर सभी साथियों के साथ भोजन किया एवं परिजनों से मुलाक़ात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वादिष्ट भोजन और परिवार से मिले अभूतपूर्व स्नेह के लिए धन्यवाद. Jeetu Patwari ate food at tribal house