रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने सोमवार को आगामी 11 परीक्षाओं के लिए संभावित तिथियां घोषित कर दी है. इनमें प्री एमसीए नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, बीएड, डीएलएड, पीटी, पीएचटी, प्री बीएससी नर्सिंग, पीएटी और पीपीटी की परीक्षाएं शामिल हैं. इन परीक्षाओं के लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया होगी, किस तरह से कैंडिडेट आवेदन करेंगे, इसकी जानकारी अभी व्यापम द्वारा नहीं दी गई है.
मई माह में आयोजित परीक्षाओं की डेट : एमएससी नर्सिंग, प्री एमसीए नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग के लिए भी तिथियां जारी की गई है. 30 मई की सुबह प्री एमसीए और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की परीक्षा होगी. जिसके बाद 30 मई की शाम को ही एमएससी नर्सिंग की परीक्षा रखी गई है. इस तरह मई में केवल यही 3 परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.
जून में होने वाले एग्जाम के डेट: व्यापम ने 6 जून 2024 की सुबह पीटी की परीक्षा रखी है. 6 जून की शाम को ही पीएचटी के एग्जाम भी आयोजित है. 13 जून की सुबह बीएससी नर्सिंग की परीक्षा रखी गई है. 13 जून की शाम को ही प्री बीएससी और बीएड की परीक्षाएं होंगी. 16 मई की सुबह पीएटी के एग्जाम रखे गए हैं. जिसके बाद आखिर में 23 जून को पीपीटी की परीक्षा होगी. इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट एग्जाम दिला सकेंगे.
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सभी 11 परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. फिलहाल परीक्षाओं के लिए आवेदन की क्या प्रक्रिया होगी और किस तरह से कैंडिडेट आवेदन करेंगे, इसके बारे में जानकारी अभी व्यापम ने नहीं बताई है. व्यापम द्वारा जल्द आवेदन के संबंध में दिशानिर्देश जारी किये जाने की संभावना है.